2022 के यूपी चुनाव में भाजपा की निगाहें सभी 403 सीट जीतने पर

2017 में भाजपा ने अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ 325 और व्यक्तिगत रूप से 312 सीटें जीती थीं.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
BJP

पंचायत चुनाव से बननी शुरू हो जाएगी रणनीति.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) 2017 में जीती गई सभी 312 सीटों को बरकरार रखने की रणनीति बना रही है. इतना ही नहीं पार्टी को जिन 84 सीटों पर हार मिली थीं, उसे भी जीतने पर ध्यान दे रही है. पार्टी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) में 2017 के अपने प्रदर्शन में सुधार को लेकर उत्सुक है. 2017 में भाजपा ने अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ 325 और व्यक्तिगत रूप से 312 सीटें जीती थीं. सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भी इस रणनीति पर काम करने के संकेत अपने मंत्रिमंडल समेत पार्टी कार्यकर्ताओं को दे दिए हैं.

विश्लेषण औऱ रणनीति पर काम शुरू
पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा, 'पार्टी की निगाहें इस समय सभी 403 सीटों पर है. यदि हम 312 जीत सकते हैं, तो हम सभी 403 सीट क्यों नहीं जीत सकते.' भाजपा अब इन सीटों पर अपनी हार के कारणों का विश्लेषण करने के बाद शेष 84 सीटों के लिए रणनीति बनाने में व्यस्त है. पदाधिकारी ने कहा कि इन 84 सीटों में से प्रत्येक में पिछले चुनाव में पार्टी के खराब या कमजोर होने का एक या उससे अधिक कारण हो सकते हैं. हम जीत का मार्ग प्रशस्त करने पर काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः  होली पर यादव परिवार में नजर आई खेमेबंदी, अखिलेश और शिवपाल ने दिखाया रंग

पंचायत तुनाव होगा लिटमस टेस्ट
पार्टी ने कम से कम छह महीने पहले ही इन सीटों के लिए नेताओं की प्रतिनियुक्ति कर ली है. वरिष्ठ नेताओं को इन 'कमजोर' क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपी गई है और इन सीटों पर पार्टी के संगठन को मजबूत करने पर ध्यान दिया जाएगा. पार्टी की योजना है कि इन सीटों वाले क्षेत्र के लोगों के साथ संवाद बढ़ाया जाए और भाजपा के बारे में उनकी गलतफहमियों को दूर किया जाए. यह आगामी पंचायत चुनावों के साथ इन सीटों पर अपने प्रदर्शन को देखेगा और फिर 'कमजोर' चीजों की पहचान करेगा.

यह भी पढ़ेंः  नंदीग्राम में चढ़ा सियासी पारा, आज ममता बनर्जी-अमित शाह का आमना-सामना

गठबंधन के बगैर भारी बहुमत की योजना
दिलचस्प बात यह है कि इन 84 सीटों में 2017 में इसके सहयोगी दल अपना दल द्वारा जीती गई नौ सीटें शामिल हैं. हालांकि अपना दल अभी भी भाजपा का सहयोगी है, पार्टी 2017 में उसके द्वारा जीती सीटों पर काम कर रही है, जिससे भाजपा-अपना दल गठबंधन के भविष्य के बारे में अटकलों को हवा मिल रही है.

HIGHLIGHTS

  • बीजेपी ने अभी से 2022 के विधानसभा चुनाव पर केंद्रित किया ध्यान
  • हारी सीटों समेत सहयोगियों की सीटों को लेकर बन रही रणनीति
  • पंचायत चुनाव से ताकत औऱ कमजोरी का विश्लेषण करेगी बीजेपी
BJP Yogi Adityanath Uttar Pradesh उप-चुनाव-2022 बीजेपी assembly-elections-2022 उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ Strategy रणनीति
Advertisment
Advertisment
Advertisment