उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है. पूर्वांचल पर बीजेपी का इस बार खासा ध्यान है. पिछले कुछ दिनों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी पूर्वांचल में कई सौगात दे चुके हैं. पूर्वांचल के मुद्दों और विकास को लेकर न्यूज स्टेट के पूर्वांचल कॉन्क्लेव में आज विभिन्न पार्टी के नेता अपने विचार रख रहे हैं. समारोह में पहुंचे गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही विपक्षी नेता बाहर निकलने लगे हैं. कोरोना महामारी से जब पूरा देश कराह रहा था तब विपक्षी नेता अपने घरों में बंद थे. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हो रहे विकास से विपक्ष घबरा गया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के शासन में जनता का पैसा जनता को जा रहा है. पीएम मोदी बेदाग हैं. पिछली सरकारों ने भ्रष्टाचार किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉ एंड ऑर्डर के साथ राज्य में विकास किया है.
न्यूज स्टेट पर आयोजित गोरखपुर सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2022 में फिर से कमल खिलेगा. पूर्वांचल को आजादी के बाद पहली बार बड़ी उपलब्धी मिली है. यूपी में विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं. विकास की योजनाएं जनता के सामने दिखाई पड़ रही हैं. कल्याणकारी योजनाएं लोगों के घरों तक पहुंच रही हैं. पूरा देश योगीमय और मोदीमय है. विपक्ष आज हताश और निराश बैठा है. जनता के बीच में केवल योगी और मोदी है.
उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा कि कोरोनाकाल में लोगों का जीवन बचाना सरकार की प्राथमिकता थी. कोरोनाकाल में बच्चों की पढ़ाई बहुत प्रभावित हुई है. स्कूलों में ऑनलाइन क्लास शुरू करना हमारे लिए चुनौती थी. उन्होंने शिक्षकों की तारीफ करते हुए कहा कि ऑनलाइन क्लास शुरू करने में शिक्षकों को बड़ा योगदान है. इसके साथ ही हम बहुत सारे स्कूलों में स्मार्ट क्लास दे रहे हैं. हमने अपने स्कूलों को आकर्षक बनाया है. उन्होंने बताया कि यूपी इकलौता राज्य जहां सबसे ज्यादा नामाकंन हुए.
Source : News Nation Bureau