Advertisment

रवि किशन से भिड़ना MLA को पड़ा भारी, BJP ने दिया नोटिस

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) शहर की सीट से भाजपा विधायक डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल को पार्टी ने 'कारण बताओ' नोटिस जारी किया है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Ravi Kishan

रवि किशन अभियंता को लेकर भिड़े बीजेपी विधायक से.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) शहर की सीट से भाजपा विधायक डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल को पार्टी ने 'कारण बताओ' नोटिस जारी किया है. वहीं, सांसद रविकिशन (Ravi Kishan) ने विधायक से इस्तीफा मांगा है. उन्होंने कहा, 'अगर विधायक होने पर आपको गुस्सा आता है तो इस्तीफा दे दीजिए.' भाजपा (BJP) विधायक डॉ. अग्रवाल ने पिछले दिनों ट्वीट कर यूपी में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए खुद को विधायक होने पर शर्म आने की बात कही थी. इसे पार्टी ने अनुशासनहीनता मानते हुए उनसे एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है.

यह भी पढ़ेंः 1 September से बदल जाएंगी ये 7 चीजें, जेब पर पड़ेगा सीधा असर

पार्टी सिद्धांतों के खिलाफ काम करने का आरोप
भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति व सिद्धांतों के विरुद्ध आचरण करने के आरोप में गोरखपुर शहर के विधायक डॉ. अग्रवाल को 'कारण बताओ' नोटिस जारी किया गया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर ने डॉ. अग्रवाल को नोटिस जारी करते हुए कहा, 'पार्टी आचरण के विरुद्ध आपके द्वारा सरकार व संगठन की छवि को धूमिल करने वाली पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली जा रही है. आपका यह कृत्य अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है. उक्त के संदर्भ में आप अपना स्पष्टीकरण एक सप्ताह के भीतर पार्टी कार्यालय भेजने का कष्ट करें.'

यह भी पढ़ेंः ऐसा न हुआ तो कांग्रेस 50 सालों तक विपक्ष में बैठी रहेगी: आजाद

विवाद में है अभियंता का तबादला
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से गोरखपुर में एक सहायक अभियंता के तबादले का मुद्दा गर्म है. इसको लेकर भाजपा विधायक डॉ. अग्रवाल और सांसद रविकिशन आमने-सामने हैं. इस मामले में जहां सांसद के पक्ष में चार विधायक आए, वहीं इस वैचारिक युद्ध में बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान नगर विधायक के समर्थन में कूद पड़े हैं. वहीं सांसद के इस संदेश पर नगर विधायक डॉ. अग्रवाल ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. नगर विधायक ने कहा है, 'बहुत-बहुत धन्यवाद. कोई तो न्याय और सम्मान के लिए है.'

यह भी पढ़ेंः यूजीसी फाइनल परीक्षाएं होंगी या नहीं, सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज

रवि किशन से भिड़े एमएलए
दरअसल, विधायक अग्रवाल ने कार्य में लापरवाही के लिए सहायक अभियंता के.के. सिंह की उपमुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शिकायत की है, जिसके बाद अभियंता को मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया. वहीं, मौजूदा सांसद रविकिशन शुक्ला ने अभियंता को कर्मठ, विश्वसनीय बताते हुए तबादले को रोकने के लिए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को पत्र लिखा.

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस का ऐलान, लोकसभा में पार्टी के डिप्टी लीडर होंगे गौरव गोगोई

सांसद ने मांगा विधायक से इस्तीफा
गोरखपुर के सांसद रविकिशन ने डॉ.अग्रवाल से कहा, 'अगर पार्टी की नीतियों व सिद्धांतों से आपको इतनी दिक्कत हो रही है तो आप पार्टी से इस्तीफ दे दें.' उन्होंने आगे कहा कि विधायक राधामोहन हमेशा पार्टी विरोधी बातों को तूल पकड़ाकर जनता को भ्रमित करने का काम करते रहे हैं. वह गोरखपुर में हो रहे विकास कार्यो में बाधा पहुंचाते रहे हैं. वह अनाप-शनाप बयानों से पार्टी की छवि धूमिल करने का प्रयास करते रहे हैं.

BJP ravi kishan रवि किशन gorakhpur गोरखपुर बीजेपी विधायक Notice Engineer
Advertisment
Advertisment
Advertisment