टोल प्लाजा पर फायरिंग करने के मामले में भाजपा सांसद कठेरिया के 2 सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार

आगरा जिले की पुलिस ने 6 जुलाई को एक टोल प्लाजा पर कथित रूप से फायरिंग करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोकसभा सदस्य राम शंकर कठेरिया के दो सुरक्षा गाडरें को गिरफ्तार किया है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
टोल प्लाजा पर फायरिंग करने के मामले में भाजपा सांसद कठेरिया के 2 सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार

रामशंकर कठेरिया (फाइल फोटो)

Advertisment

आगरा जिले की पुलिस ने 6 जुलाई को एक टोल प्लाजा पर कथित रूप से फायरिंग करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोकसभा सदस्य राम शंकर कठेरिया के दो सुरक्षा गाडरें को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

यह भी पढ़ें- बुलंदशहर: DM के घर सीबीआई का छापा, मंगाई गई नोट गिनने की मशीन

सर्कल ऑफिसर अतुल सोनकर और एत्मादपुर के इंस्पेक्टर विकास तोमर ने कहा कि दोनों आरोपियों विपिन चौधरी और पिंकू उपाध्याय को मंगलवार रात टूंडला सीमा के पास से गिरफ्तार किया गया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है जिसमें सांसद के सुरक्षा गार्ड टोलकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार व मारपीट करते नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें- बिहार : खराब बिजली व्यवस्था के चलते नाराज लोगों ने सड़क की जाम

कठेरिया एससी/एसटी आयोग के अध्यक्ष भी हैं. कठेरिया ने यह कहते हुए अपना बचाव करने की कोशिश की कि उनकी पार्टी पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने हमला किया था. पिछले हफ्ते की इस घटना के बाद गार्डो को निलंबित कर दिया गया था.

uttar-pradesh-news agra MP Member of Parliament fight
Advertisment
Advertisment
Advertisment