भाजपा ने बबीता चौहान पर बड़ा भरोसा दिखाया है और बबीता चौहान का प्रमोशन कर दिया है. बबीता चौहान को प्रदेश महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष पद से अध्यक्ष बना दिया गया है. वहीं, मुलायम सिंह यादव के परिवार की बहू अपर्णा यादव को भी पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. उन्होंने अपर्णा यादव को राज्य महिला आयोग का उपाध्यक्ष बनाया है. उनके अलावा चारू चौधरी को भी महिला आयोग की उपाध्यक्ष नामित किया गया है.
बबीता चौहान बनीं यूपी महिला आयोग की अध्यक्ष
बता दें कि समाजसेवा के क्षेत्र में बबीता चौहान को कई पुरस्कार मिल चुके हैं. बबीता पिछले लंबे समय से भाजपा से जुड़ी हैं और वह पूरी मेहनत से महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष पद पर काम कर चुकी हैं. इसी को देखते हुए उन्हें अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई है. बबीता के पति जितेंद्र चौहान लायंस क्लब इंटरनेशनल में डायरेक्टर हैं.
मुलायम सिंह यादव की बहू अर्पणा यादव को मिली बड़ी जिम्मेदारी
वहीं, उनके अलावा योगी सरकार ने मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव को महिला आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है. 2022 में अपर्णा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी. लोकसभा चुनाव के दौरान अपर्णा के नाम को चर्चा थी कि उन्हें यादव परिवार के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.सूत्रों की मानें तो अपर्णा अपने परिवार के किसी भी सदस्य के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ना चाहती थी.
यह भी पढ़ें- यूपी वासियों को मिली पहली स्लीपर वंदे भारत की सौगात, जानें क्या है ट्रेन की खासियत
भाजपा में शामिल होने के करीब ढ़ाई साल बाद अपर्णा को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. 2017 में अपर्णा यादव ने सपा की टिकट से भाजपा प्रत्याशी रीता बहुगुणी जोशी के खिलाफ लखनऊ सीट से विधानसभा चुनाव लड़ी थी, लेकिन हार गई थी. बाद में 2022 में उन्होंने भाजपा ज्वॉइन कर लिया. अपर्णा यादव मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना यादव के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं.
चारू चौधरी बनीं महिला आयोग की उपाध्यक्ष
बबीता चौहान और अपर्णा यादव के अलावा पार्टी ने चारू चोधरी को भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. चारू चौधरी का पूरा परिवार लंबे समय से भाजपा से जुड़ा हुआ है. चारू चौधरी गोरखपुर की पूर्व मेयर मंजू चौधरी की बहू हैं. इससे पहले मंजू चौधरी भी महिला आयोग की उपाध्यक्ष रह चुकी हैं. उनके बाद बहू चारू चौधरी महिला आयोग की उपाध्यक्ष बनाई गई है. बबीता चौहान, अपर्णा यादव और चारू चौधरी का यह कार्यकाल फिलहाल एक साल का होगा.