उत्तर प्रदेश: बीजेपी सरकार में सतीश महाना, श्रीकांत शर्मा, रीता बहुगुणा जोशी, स्वाति सिंह को मिल सकती है जगह

उत्तर प्रदेश में बीजेपी की बनने वाली नई सरकार में अनुभव व युवा दोनों को तरजीह मिलेने की संभावना है। यही नहीं, सामाजिक समीकरण साधने के साथ ही क्षेत्रीय संतुलन को भी तवज्जो दिया जाएगा।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश: बीजेपी सरकार में सतीश महाना, श्रीकांत शर्मा, रीता बहुगुणा जोशी, स्वाति सिंह को मिल सकती है जगह

फाइल फोटो

Advertisment

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की बनने वाली नई सरकार में अनुभव व युवा दोनों को तरजीह मिलेने की संभावना है। यही नहीं, सामाजिक समीकरण साधने के साथ ही क्षेत्रीय संतुलन को भी तवज्जो दिया जाएगा। पार्टी यूपी में कई नए चेहरों को सरकार में मौका दे सकती है, लेकिन आधी आबादी को भी पर्याप्त प्रतिनिधित्व मिलना तय है।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री कोई भी हो, उसके साथ तकरीबन चार दर्जन मंत्रियों का बनना तय है, इनमें कई वरिष्ठ नेता व पूर्व की सरकारों में मंत्री रहे चेहरों को तरजीह मिल सकती है।

मसलन, बीजेपी सरकार में पार्टी के वरिष्ठ नेता व सबसे ज्यादा आठ बार विधायक चुने गए सुरेश खन्ना, सातवीं बार विधायक बने सतीश महाना, वरिष्ठ नेता राधा मोहन दास अग्रवाल, हृदय नारायण दीक्षित, वरिष्ठ नेता सूर्य प्रताप शाही, जयप्रताप सिंह, जगन प्रसाद गर्ग, धर्मपाल सिंह, राजेंद्र सिंह उर्फ मोती सिंह, उपेंद्र तिवारी, दल बहादुर, सत्यप्रकाश अग्रवाल, कृष्णा पासवान, राजेश अग्रवाल, श्रीराम सोनकर, वीरेंद्र सिंह सिरोही, रमापति शास्त्री और अक्षयवर लाल को कैबिनेट में जगह मिल सकती है।

युवा नेताओं में सिद्धार्थनाथ सिंह, श्रीकांत शर्मा, देवमणि द्विवेदी और मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से चुनाव जीते युवा नेताओं को सरकार में शामिल किया जा सकता है।

बुंदेलखंड क्षेत्र के झांसी से दूसरी बार विधायक बने रवि शर्मा का नाम भी आगे है। इन्हीं नेताओं में से एक को विधानसभा अध्यक्ष का पद मिल सकता है।

और पढ़ें: मोदी के मंत्री मनोज सिन्हा होंगे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री? बीजेपी विधायक दल की बैठक 18 मार्च को

नई सरकार में मानिकपुर से जीते और पूर्व सांसद आर.के. पटेल को मौका मिल सकता है। नेता प्रतिपक्ष रह चुके स्वामी प्रसाद मौर्य, पूर्व मुख्यमंत्री वीरबहादुर सिंह के पुत्र पूर्व मंत्री फतेहबहादुर सिंह और पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी की दावेदारी बढ़ गई है।

बीजेपी सरकार में लखनऊ से भी कई चेहरों को शामिल किए जाने की चर्चा जोरों पर है, इनमें मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को हराने वाली रीता बहुगुणा जोशी, लालजी टंडन के पुत्र आशुतोष टंडन प्रमुख हैं। साथ ही बृजेश पाठक और दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह को भी मौका मिल सकता है।

और पढ़ें: उत्तर प्रदेश का निजाम दिलाएगा पीएम नरेंद्र मोदी को 2019 में दिल्ली की गद्दी?

'सबका साथ सबका विकास' की रट लगा रही बीजेपी ने भले ही अल्पसंख्यकों के एक बड़े वर्ग मुस्लिम समुदाय से किसी को टिकट न दिया हो, लेकिन अल्पसंख्यक (सिख) कोटे से विधायक हरिमिंदर सिंह उर्फ रोमी साहनी को जगह मिलनी तय है। वह बीएसपी छोड़कर बीजेपी में आए और विधायक चुने गए हैं।

बीजेपी इस बार महिलाओं को मंत्रिमंडल में भरपूर भागीदारी दे सकती है। इनमें रीता बहुगुणा जोशी, कृष्णा पासवान, प्रदेश महामंत्री अनुपमा जायसवाल, मंत्री नीलिमा कटियार, महिला मोर्चा की अध्यक्ष स्वाति सिंह के अलावा रजनी तिवारी, रानी पक्षालिका सिंह व कांग्रेस के गढ़ को फतह करने वाली भूपति भवन की रानी गरिमा सिंह (कांग्रेस नेता संजय सिंह की पहली पत्नी) को भी मौका मिल सकता है।

और पढ़ें: आरएसएस और मोदी के करीबी त्रिवेंद्र सिंह रावत होंगे उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री, विधायक दल ने लगाई मुहर

बीजेपी सरकार में गठबंधन की घटक पार्टियों- अपना दल (सोनेलाल) व भारतीय समाज पार्टी (भासपा) को एक-एक मंत्री पद मिलना तय है। भासपा कोटे से अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर व अपना दल कोटे से दोबारा विधायक बने आर.के. वर्मा का नाम चर्चा में है।

और पढ़ें: भारत की अग्नि से परेशान चीन, पाकिस्तान के साथ बैलिस्टिक मिसाइल का करेगा संयुक्त उत्पादन

Source : IANS

BJP Uttar Pradesh Satish Mahana Dayashankar Singh Srikant Sharma
Advertisment
Advertisment
Advertisment