Lucknow Cantt Assembly By Election Results (लखनऊ कैंट विधानसभा सीट उपचुनाव परिणाम) 2019ः उत्तर प्रदेश की लखनऊ कैंट विधानसभा सीट के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल कर ली है. बीजेपी उम्मीदवार सुरेश चंद्र तिवारी ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार मेजर आशीष चतुर्वेदी को हराया है. इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दिलप्रीत सिंह विर्क ने तीसरा स्थान और बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी अरुण द्विवेदी ने चौथा स्थान हासिल किया है. उपचुनाव में जीत के बाद बीजेपी उम्मीदवार सुरेश चंद्र तिवारी ने अपने समर्थकों के साथ जश्न मनाया. इस दौरान एक दूसरे को मिठाई भी खिलाई गईं.
यह भी पढ़ेंः आजम खान के किले को भेदने में बीजेपी नाकाम, रामपुर में जीत के करीब तंजीन फातिमा
बीजेपी प्रत्याशी ने लखनऊ कैंट विधानसभा सीट पर उपचुनाव की मतगणना ने पहले राउंड से ही बढ़त बनाए रखी और आखिरी 25वें राउंड की काउंटिंग तक वो सबसे आगे रहे. इस सीट पर उपचुनाव में बीजेपी के सुरेश चंद्र तिवारी को 56153 वोट मिले. जबकि सपा के मेजर आशीष चतुर्वेदी 20952 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे. उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार दिलप्रीत सिंह विर्क को 19283 वोट और बसपा के अरुण द्विवेदी को 10561 वोट मिले हैं.
यह भी पढ़ेंः गांधी परिवार प्रचार में नहीं उतरा तो हरियाणा विधानसभा चुनाव में मुकाबले में आ गई कांग्रेस
उत्तर प्रदेश में 11 सीटों विधानसभा पर उपचुनाव में कुल 47.05 फीसदी मतदान हुआ था. जिसमें सबसे कम मतदान 28.53 फीसदी लखनऊ के कैंट विधानसभा क्षेत्र में हुआ था. मतदान में लखनऊ कैंट सबसे फिसड्डी रहा. चुनाव के दिन यहां सुबह से ही मतदाताओं में उदासीनता देखने को मिली थी, जो आखिरी तक बरकरार रही. लखनऊ कैंट विधानसभा सीट पर उपचुनाव में 13 उम्मीदवार मैदान में थे. लेकिन मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच ही था.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो