BPL Ration Card: हमारे देश में ज्यादातर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए राशन कार्ड की जरूरत पड़ती है. राशन कार्ड हमारे अहम दस्तावेजों में से एक होती है. भारत सरकार के द्वारा भी इसे लेकर मुफ्त अनाज योजना चलाई जा रही है. हालांकि पहले राशन कार्ड बनवाना काफी मुश्किल का काम होता था, लेकिन अब ऑनलाइन आसानी से राशन कार्ड बनवाया जा सकता है.
क्या आप जानते हैं राशन कार्ड के फायदे-
राशन कार्ड से मुफ्त राशन का फायदा मिलता है.
राशन कार्ड से फ्री एलपीजी गैस कनेक्शन-सब्सिडी मिलती है.
आवास निर्माण योजना में भी राशन कार्ड का फायदा मिलता है.
मुफ्त शिक्षा और छात्रवृत्ति में भी राशन कार्ड का फायदा मिलता है.
लोन-सब्सिडी जैसी योजनाओं में भी राशन कार्ड का फायदा मिलता है.
यह भी पढ़ें- बिहार में स्मार्ट मीटर ने बनाया नया रिकॉर्ड, सरकार की हो गई बल्ले-बल्ले
किनका बन सकता है राशन कार्ड-
राशन कार्ड बनवाने के लिए भारत का नागरिक होना जरूरी है. राशन कार्ड उसी व्यक्ति का बनता है, जिसके परिवार में कोई सरकारी नौकरी ना कर रहा हो. वहीं, परिवार के किसी भी सदस्य की सैलेरी 5 लाख से ज्यादा ना हो.
राशन कार्ड के लिए कैसे करें अप्लाई-
अगर आप भी राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आप जिस राज्य में रहते हैं, उस राज्य के सरकारी पोर्टल पर जाए और फिर ऑनलाइन घर बैठे ही राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर दें. इसके लिए मांगे गए जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बिजली बिल और पानी का बिल जमा करना पड़ता है. साथ ही आय प्रमाण पत्र भी देना पड़ता है.
आवेदन की प्रक्रिया-
1. अगर आप यूपी से हैं और राशन कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो इसके लिए उसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करें.
2. जिसके बाद आवेदनकर्ता होमपोज पर दिख रहे फॉर्म डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करें.
3. जिसके बाद जो भी दस्तावेज मांगे जा रहे हैं, उसे सबमिट करना होगा.
4. जिसके बाद लिस्ट से एप्लीकेशन फॉर्म सिलेक्ट कर फॉर्म डाउनलोड कर लेंगे और पीडीएफ फाइल खुल जाएगा.
5. फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी भर देंगे.
6 फॉर्म भरने के बाद इसे रीजनल सीएससी सेंटर पर जाकर जमा करना होगा.