Advertisment

बीजेपी टिकट पर राज्यसभा जाने वाले दूसरे रिटायर्ड DGP हैं बृजलाल

बृजलाल उत्तर प्रदेश के दूसरे पुलिस महानिदेशक हैं, जो संसद के उच्च सदन तक पहुंचे हैं. इससे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजी रहे बीपी सिंघल भी राज्यसभा गए थे.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Brijlal Former DGP

कभी बसपा सुप्रीमो मायावती के थे बेहद करीबी.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व महानिदेशक (DGP) बृजलाल सोमवार को यूपी की खाली हुई सीट से राज्यसभा (Rajyasabha) के लिए निर्विरोध निर्वाचित हो गए. वह उत्तर प्रदेश के दूसरे पुलिस महानिदेशक हैं, जो संसद के उच्च सदन तक पहुंचे हैं. इससे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजी रहे बीपी सिंघल भी राज्यसभा गए थे. खास बात है कि उत्तर प्रदेश पुलिस में शीर्ष पदों पर रह चुके इन दोनों अफसरों को भाजपा (BJP) ने ही राज्यसभा जाने का मौका दिया.

यह भी पढ़ेंः PM मोदी आज अररिया-सहरसा में, राहुल गांधी कटिहार-किशनगंज में करेंगे रैली

बीपी सिंघल को भी भेजा था राज्यसभा बीजेपी ने
जब केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार थी, तब लखनऊ के रहने वाले और उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व डीजीपी बीपी सिंघल को भाजपा ने राज्यसभा भेजा था. बीपी सिंघल का 2012 में निधन हुआ था. वह विश्व हिंदू परिषद के दिग्गज नेता रहे अशोक सिंघल के छोटे भाई थे. अब भाजपा ने दलित चेहरे और उत्तर प्रदेश पुलिस के रिटायर्ड डीजीपी बृजलाल को राज्यसभा भेजा है. यूपी में दलित उत्पीड़न की कई घटनाओं में बीजेपी का बचाव करने में पूर्व डीजीपी बृजलाल काफी अहम भूमिका निभा चुके हैं. माना जा रहा है कि राज्यसभा सांसद बनाकर पार्टी एक दलित नेता के तौर पर उन्हें मजबूत करना चाहती है.

यह भी पढ़ेंः राज्यसभा सांसद की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली

कभी मायावती के करीबी थे बृजलाल
1977 बैच के रिटायर्ड आईपीएस बृजलाल की गिनती एक समय में बसपा मुखिया मायावती के पसंदीदा अफसरों में होती थी. वजह कि तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने सितंबर 2011 में 2 पुलिस अफसरों की वरिष्ठता को दरिकिनार करते हुए उन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस का डीजीपी बना दिया था. हालांकि, भाजपा समेत अन्य विपक्षी दलों की शिकायत पर चुनाव आयोग ने उन्हें 2012 के विधानसभा चुनाव से पहले हटा दिया था, जिससे वह करीब तीन महीने ही डीजीपी रह पाए थे. माना जा रहा था कि रिटायरमेंट के बाद बृजलाल बसपा का दामन थामेंगे. मगर, 2015 में सबको चौंकाते हुए वह भाजपा में शामिल हो गए. सिद्धार्थनगर के दलित परिवार में जन्मे रिटायर्ड डीजीपी बृजलाल को 2018 में योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य के अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग का अध्यक्ष बनाया. अब भाजपा ने उन्हें राज्यसभा भेजकर पार्टी में कद बढ़ाया है.

BJP Uttar Pradesh बीजेपी rajyasabha मायावती Former DGP बसपा Brijlal पूर्व डीजीपी बृजलाल
Advertisment
Advertisment