हाल के दिनों में आजमगढ़ और प्रदेश के कई अन्य शहरों में जाति विशेष की बहन-बेटियों के साथ उत्पीड़न के मामले में बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. मायावती ने कहा, इन घटनाओं की जितनी निंदा की जाए, वह कम है. उन्होंने यह भी कहा कि दोषी चाहे कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
बसपा प्रमुख मायावती ने शनिवार को इन घटनाओं को लेकर एक के बाद एक तीन ट्वीट किए. उन्होंने ट्वीट में कहा, यू्पी में चाहे आजमगढ़, कानपुर या अन्य किसी भी जिले में खासकर दलित बहन-बेटी के साथ हुए उत्पीड़न का मामला हो या फिर अन्य किसी भी जाति व धर्म की बहन-बेटी के साथ हुए उत्पीड़न का मामला हो, उसकी जितनी भी निन्दा की जाए, वह कम है.
यह भी पढ़ें : क्वारंटाइन दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने पर नोएडा डीएम पर बरसी शीर्ष अदालत
दूसरी ट्वीट में मायावती ने लिखा, चाहे इसके दोषी किसी भी धर्म, जाति व पार्टी के बड़े से बड़े नेता व कितने भी प्रभावशाली व्यक्ति क्यों ना हो, उनके विरूद्व तुरन्त व सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चहिये. बीएसपी का यह कहना व सलाह भी है.
यह भी पढ़ें : क्या हैं बाल श्रमिक विद्या योजना के फायदे, किसको मिलेगा लाभ और क्या है इसका मकसद
तीसरी ट्वीट में उन्होंने कहा, खासकर अभी हाल ही में आजमगढ़ में दलित बेटी के साथ हुये उत्पीड़न के मामले में कार्रवाई को लेकर यू.पी के मुख्यमंत्री देर आये पर दुरस्त आये, यह अच्छी बात है लेकिन बहन-बेटियों के मामले में कार्रवाई आगे भी तुरन्त व समय से होनी चाहिये तो यह बेहतर होगा.
Source : News Nation Bureau