केंद्र सरकार की नीतियों पर बरसी मायावती, कहा सबक सिखाएगी जनता

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने चुनाव प्रचार के दौरान केंद्र सरकार की नीतियों पर जमकर हमला बोला।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
केंद्र सरकार की नीतियों पर बरसी मायावती, कहा सबक सिखाएगी जनता

File photo- Getty Image

Advertisment

मेरठ के वेदव्यास पुरी मैदान में आयोजित रैली के दौरान मायावती ने पीएम मोदी की नीतियों को ग़लत ठहराया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन वर्ष के कार्यकाल के दौरान किसान, मजदूर, कर्मचारी व छोटे व्यापारियों के खिलाफ नीतियों से प्रदेश की 22 करोड़ जनता में आक्रोश है।

ये भी पढ़ें- बजट 2017: जानें क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि नोटबंदी कर ईमानदारों को अपने ही पैसे से वंचित करने वाली और ढाई महीने तक घंटों लाइन में खड़े रहने की सजा देने वाली मोदी सरकार को जनता सबक सिखाएगी। देश को नोटबंदी का कोई फायदा नहीं हुआ, फायदा मोदी के चंद दोस्तों का हुआ है। मोदी सरकार यह भी नहीं बता रही है कि कितना कालाधन निकला। बजट में इसका जिक्र तक नहीं है।

मायावती ने कहा कि चुनाव में सांप्रदायिक, जातिवादी व आपराधिक ताकतों को नष्ट करने के लिए बसपा चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा, 'टिकट बंटवारे के मामले में भी हमारी पार्टी ने सर्व समाज को उचित भागीदारी दी है।' 

ये भी पढ़ें- बज़ट 2017: ऐसा पहली बार हुआ है बज़ट के इतिहास में

सपा और कांग्रेस के गठबंधन पर उन्होंने कहा कि जनता को इससे सचेत रहने की जरूरत है, वोट बंटना नहीं चाहिए।

मायावती ने कहा कि यूपी में चोरी, डकैती, लूट मार, जमीनों पर कब्जे, महिलाओं के खिलाफ अपराध बहुत बढ़ गए हैं। सपा सरकार के कार्यकाल में मुजफ्फरनगर दंगे समेत 500 छोटे बड़े दंगे प्रदेश में हुए दादरी की घटना हुई, बुलंदशहर का दर्दनाक बलात्कार कांड हुआ। सपा सरकार में विकास कार्य अधूरे हैं, करोड़ों रुपये प्रचार में खर्च कर दिए गए। 

ये भी पढ़ें- राजनीतिक चंदे पर चली कैंची, 2000 से ज्यादा नकद मंजूर नहीं

उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने बसपा सरकार द्वारा शुरू की गई कई योजनाओं के नाम बदल दिए और उनका क्रेडिट ले रही है। पेंशन योजना का नाम बदल दिया गया, पहले इसका नाम महामाया गरीब आर्थिक मदद योजना था।

ये भी पढ़ें- लालू को बजट की समझ नहीं: सुशील मोदी

Source : IANS

mayawati BSP Narendra Nodi union budget 2017
Advertisment
Advertisment
Advertisment