Advertisment

योगी आदित्यनाथ ने बजट 2021 की तारीफ में पढ़े कसीदे, पीएम मोदी को कहा धन्यवाद

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बजट में किसान, मध्य वर्ग, गरीब, महिलाओं समेत प्रत्येक वर्ग का ख्याल रखा गया है. यह अर्थव्यवस्था को गति देने एवं देश के हर नागरिक को आर्थिक रूप से सशक्त करने का कार्य करेगा.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
CM Yogi Adityanath

योगी आदित्यनाथ ने बजट 2021 की तारीफ में पढ़े कसीदे, PM को कहा धन्यवाद( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा पेश किए गए बजट 2021-22 की जमकर तारीफ की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान आम बजट लोक कल्याणकारी, सर्वसमावेशी तथा 'आत्मनिर्भर भारत' की मंशा के अनुरूप है. उन्होंने कहा कि बजट में किसान, मध्य वर्ग, गरीब, महिलाओं समेत प्रत्येक वर्ग का ख्याल रखा गया है. यह अर्थव्यवस्था को गति देने एवं देश के हर नागरिक को आर्थिक रूप से सशक्त करने का कार्य करेगा.

सीएम योगी ने ट्वीट कर बजट की तारीफ की और कहा, ''अंत्योदय की भावना को साकार करता वर्तमान आम बजट अभिनंदन योग्य है. यह भारतीय अर्थव्यवस्था के उन्नयन में मील का पत्थर साबित होगा. इसके माध्यम से समाज के सभी वर्गों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा.'' यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से जब पूरा विश्व आर्थिक संकट का सामना कर रहा है, ऐसे मुश्किल समय में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐतिहासिक, व्यावहारिक और विकासोन्मुखी बजट पेश किया है.

उन्होंने आगे कहा, ''निःसंदेह यह बजट समस्त भारतीयों की वित्तीय अपेक्षाओं को पूर्ण करने वाला साबित होगा. आज का आम बजट न केवल आम आदमी के सपने साकार करने, आमजन की आकांक्षाओं को आकार देने और देशवासियों की आशाओं को पूर्ण करने वाला है बल्कि देश को समृद्ध एवं शक्तिशाली राष्ट्र बनाने की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है.''

सीएम ने कहा, ''पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के सपने 'हर हाथ को काम' को साकार करता यह आम बजट सर्वोत्कर्ष को समर्पित है. बजट के सभी प्रस्तावों पर 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' मंत्र का प्रभाव स्पष्ट दिखाई पड़ रहा है. यह 'नए भारत' की 'नई अर्थनीति' का प्रकटीकरण है. स्वास्थ्य बजट में अभूतपूर्व वृद्धि तथा प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की सौगात मा. प्रधानमंत्री जी के 'स्वस्थ भारत' के संकल्प को पूर्णता प्रदान करेगी.''

उन्होंने कहा, ''अर्थव्यवस्था का 'ग्रोथ इंजन' कहे जाने वाले MSME क्षेत्र के लिए बजट में ₹15,700 करोड़ की घोषणा, रोजगार के अनेक अवसरों के सृजन के साथ 'आत्मनिर्भर भारत' की संकल्पना को साकार करेगा. प्रधानमंत्री जी के यशस्वी नेतृत्व में भारत के कृषि विकास पथ को मजबूत बनाने हेतु नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट (e-NAM) के अंतर्गत 1,000 मंडियों को और लाया जाएगा. माइक्रो इरिगेशन फंड में ₹5,000 करोड़ के अतिरिक्त आवंटन से भारत का अन्नदाता सशक्त होगा.''

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi Narendra Modi Yogi Adityanath budget-2021 up-chief-minister-yogi-adityanath budget Budget 2021-22
Advertisment
Advertisment