बुलंदशहर हिंसा में मारे गए युवक सुमित के परिजनों ने आज लोकभवन में सीएम योगी से मुलाकात की. सीएम योगी से मुलाकात के दौरान मृतक सुमित के पिता अमरजीत और बहन बबली ने सुमित को न्याय दिलाने के लिए घटना की निष्पक्ष न्यायिक जांच की मांग करते हुए उसकी मौत के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. साथ ही मृतक सुमित को शहीद का दर्जा देते हुए शहीद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के बराबर ही मुआवजे की मांग परिजनों ने की. वहीं सीएम ने परिजनों को निष्पक्ष जांच की बात कहते हुए हर संभव मद्द का आश्वासन दिया.
Family of Sumit (civilian who died in #BulandshahrViolence & is an accused in the case),after meeting UP CM: We demanded martyr status for him & that we receive same financial help as Subodh Kumar(Inspector who died in #BulandshahrViolence).CM assured that injustice won't be done pic.twitter.com/VmvTsxytzr
— ANI UP (@ANINewsUP) December 19, 2018
यह भी पढ़ें- बुलंदशहर हिंसा में चार और गिरफ्तार, मुख्य आरोपी योगेश राज अभी भी फरार
गौरतलब है कि बुलंदशहर हिंसा में मारे गये युवक सुमित के पिता मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ से मिलने आज लखनऊ पहुंचे. सुमित के पिता की मांग है कि उनके परिवार को कोतवाल सुबोध कुमार सिंह के बराबर की मुआवजा राशि दी जाए. इससे पहले महिला जाट समाज पश्चिमी यूपी और भूतपूर्व सैनिक सेवा निवृत्त कल्याण समिति ने वीवी नगर के सैदपुर गांव में शनिवार देर शाम आयोजित पंचायत में हिंसा को दुभार्ग्यपूर्ण बताते हुए इस मामले की जांच इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज की निगरानी में किये जाने का आहवान किया. इसके साथ ही घटना में मारे गये युवक सुमित के परिजनों को शहीद कोतवाल के परिजनों के बराबर मुआवजा राशि देने की मांग की गई.
Father of Sumit (a civilian who died during violence in #Bulandshahr & is an accused in the case) has reached Lucknow. He will meet CM Yogi Adityanath later today
— ANI UP (@ANINewsUP) December 19, 2018
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंस्पेक्टर सुबोध कुमार को 50 लाख़ की मुआवज़ा राशि देने की घोषणा की थी. वहीं 6 दिसंबर को शहीद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के परिजनों से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को सभी प्रकार की सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया और इसके साथ ही कहा कि उनकी सरकार न केवल शिक्षा ऋण की जिम्मेदारी उठाएगी बल्कि परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी देगी.
इस मौके पर दिवंगत अधिकारी की पत्नी सुनीता और दोनों बेटे श्रेय और अभिषेक मौजूद रहे. श्रेय एमबीए और अभिषेक इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है.
बता दें कि बुलंदशहर में 3 दिसंबर को गोकशी के शक में हिंसा भड़क उठी थी. इस हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह शहीद हो गए थे और एक नौजवान सुमित चौधरी की मौत हो गई थी.
Source : News Nation Bureau