UP के बहराइच में 3 फीट जमीन के लिए चल रहा है बुलडोजर एक्शन, चौंकाने वाली है वजह

यूपी के बहराइच में महज तीन फीट जमीन के लिए 129 घरों को अतिक्रमण नोटिस मिला है. बुधवार को बुलडोजर एक्शन में 23 घरों को जमींदोज भी कर दिया गया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
up bahraich bulldozer action
Advertisment

बुधवार को यूपी के बहराइच में कुछ ऐसा हुआ, जिसकी शायद ही वहां पर रह रहे लोगों ने कल्पना की होगी. पिछले 40 साल से रह रहे लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाया गया और इस बुलडोजर एक्शन में 23 घरों को जमींदोज कर दिया गया. इतना ही नहीं प्रशासन की तरफ से 129 लोगों को नोटिस भी थमाया गया है. जल्द ही अन्य घरों पर भी बुलडोजर चलाया जा सकता है. अब वहां रह रहे लोग खौफ में जी रहे हैं कि वह कभी भी बेघर हो सकते हैं. इस वजह से कई लोग खुद ही अपना घर-दुकान तोड़ रहे हैं और अपनी जरूरत की चीजें लेकर गांव छोड़ कर जा रहे हैं. 

तीन फीट जमीन के लिए 129 घरों को मिला अतिक्रमण नोटिस

दरअसल, यह सारा मामाल महज 3 फीट की जमीन से शुरू हुई. मिली जानकारी के अनुसार, गांव के दो परिवारों के बीच रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था. गांव के ही रहने वाली गुड़िया उर्फ हदीसुन को रास्ते के लिए ज्यादा जमीन चाहिए थी, लेकिन पड़ोसी जावेद उसे रास्ते के लिए केवल तीन फीट जमीन दे रहा था.

यह भी पढ़ें- 500-500 रुपये दे दो, नहीं तो जान दे दूंगा, Video बनाकर सिपाही ने मांगी मदद

हाई कोर्ट में डेढ़ साल तक चला मामला

विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हाई कोर्ट तक पहुंच गया. कोर्ट में यह केस डेढ़ साल तक चला और आखिरकार गुड़िया केस जीत गई. अदालत के आदेश के बाद जब गुड़िया की जमीन के लिए नापाई हुई तो पता चला कि जिस जमीन के लिए दो पक्ष आपस में लड़ रहे हैं. असल में वह जमीन सरकारी है. इस गांव में सरकारी जमीन पर करीब 129 लोगों ने घर बना लिया था. जिसके बाद सभी घरों को अतिक्रमण हटाने के लिए सरकारी नोटिस भेजा गया. 

23 घरों पर चला बुलडोजर

इसी अतिक्रमण में बुधवार को पहले चरण की कार्रवाई की गई और 23 मकानों को ध्वस्त किया गया. इस घटना के बाद से पूरे गांव में कोहराम मच गया. 40 साल से इस गांव में रह रहे परिवारों को गांव छोड़कर जाना पड़ रहा है. सिर्फ दो पड़ोसियों की 3 फीट की जमीन की लड़ाई ने आज सैकड़ों लोगों को बेघर कर दिया है. 

hindi news UP News today uttar pradesh news up bahraich bulldozer action
Advertisment
Advertisment
Advertisment