Advertisment

NOIDA में चला बुलडोजर, खाली कराया गया अवैध निर्माण, पुलिस तैनात

नोएडा प्राधिकरण का बुलडोजर डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण करने वालों पर चला है. बड़ी संख्या में पुलिस बल और नोएडा अथॉरिटी के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. यहां पर अवैध तरीके से निर्माण कार्य हो रहा था और करीब 10 दुकानों को और कई कच्चे मकानों को यहां पर तोड़ा जा रहा है. जानकारी के मुताबिक 7 हजार वर्गमीटर जमीन से अवैध कब्जा हटाया जाएगा. इस जमीन की अनुमानित कीमत करीब 10 करोड़ रुपए आंकी जा रही है जिसे नोएडा प्राधिकरण ने मुक्त कराया है.

author-image
IANS
New Update
NOIDA POLICE

(source : IANS)( Photo Credit : Twitter )

Advertisment

नोएडा प्राधिकरण का बुलडोजर डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण करने वालों पर चला है. बड़ी संख्या में पुलिस बल और नोएडा अथॉरिटी के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. यहां पर अवैध तरीके से निर्माण कार्य हो रहा था और करीब 10 दुकानों को और कई कच्चे मकानों को यहां पर तोड़ा जा रहा है. जानकारी के मुताबिक 7 हजार वर्गमीटर जमीन से अवैध कब्जा हटाया जाएगा. इस जमीन की अनुमानित कीमत करीब 10 करोड़ रुपए आंकी जा रही है जिसे नोएडा प्राधिकरण ने मुक्त कराया है.

प्राधिकरण ने अवैध निर्माण को लेकर ककराला गांव के डूब क्षेत्र (हिंडन नदी) में अवैध निर्माण को ध्वस्त किया है. यहां करीब 7 हजार वर्गमीटर जमीन से अवैध निर्माण को हटाया जा रहा है. इस इस दौरान विरोध होने की आंशका को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात है. प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक सतेंद्र गिरी और तहसीलदार विनीत मिश्रा की अगुवाई में ध्वस्तीकरण किया जा रहा है.

डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण को लेकर प्राधिकरण लगातार नोटिस जारी कर रहा है. इसके बाद भी निर्माण बदस्तूर जारी है. ककराला के डूब क्षेत्र में प्राधिकरण ने खुद से अवैध निर्माण हटाने के लिए नोटिस जारी किया था. समयावधि पूरी होने के बाद बुधवार सुबह करीब 11 बजे अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई. इस दौरान खसरा नंबर 704 पर कुछ कच्चे मकान और आठ से 10 दुकानों को हटाया जा रहा है. इनको ध्वस्त करने से पहले प्राधिकरण ने दुकान खाली करने के लिए बोल दिया था. जिसके बाद बुलडोजर चलाया गया.

बता दे 30 नवंबर को प्राधिकरण ने यमुना के डूब क्षेत्र में फार्म हाउसों को ध्वस्त किया था. यहां करीब 30 से ज्यादा फार्म हाउस तोड़े गए थे. बताया गया कि जल्द दोबारा से यमुना नदी के डूब क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Noida bulldozer police deployed illegal construction
Advertisment
Advertisment