Advertisment

यमुना एक्सप्रेस-वे पर बस पलटी, 24 यात्री घायल 6 की हालत गंभीर

मथुरा में मांट टोल बूथ से टकरा कर पलटने से कम से कम 24 यात्री घायल हो गए. इनमें से छह लोगों की हालत गंभीर है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Yamuna Express Way

सांकेतिक चित्र( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

दिल्ली से गोरखपुर (Gorakhpur) जा रही एक निजी बस के यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Express Way) पर मथुरा में मांट टोल बूथ से टकरा कर पलटने से कम से कम 24 यात्री घायल हो गए. इनमें से छह लोगों की हालत गंभीर है. मांट थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार दहिया ने बताया, 'पता चला है कि शुक्रवार रात लगभग 12 बजे जब दिल्ली से चली बस मांट टोल प्लाजा पर पहुंचने वाली थी कि तभी उससे कुछ ही मीटर पहले चालक को झपकी आ गई. जिससे बस टोल बूथ से टकरा कर पलट गई. टोल कर्मियों की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने यात्रियों को बस से निकलवा कर अस्पताल पहुंचाया.'

यह भी पढ़ेंः GST Council Meeting: देश की जनता को बड़ा झटका, महंगा होगा मोबाइल फोन

बस में 60 यात्री थे सवार
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने सभी यात्रियों के बारे में जानकारी हासिल की. बस में 60 यात्री सवार थे. उन्हें बताया गया कि गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को मथुरा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि 18 अन्य का मथुरा के जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः आतंकी यासीन मलिक पर वायुसेना अधिकारी की हत्या मामले में शिकंजा कसा, जानें टाटा कोर्ड ने क्या कहा

घायलों की सूची
घायलों में दिल्ली के शिव विकास नगर निवासी नन्दू सिंह की पत्नी जूली, किशन कुंज, लक्ष्मीनगर निवासी रामकिशन सैनी का पुत्र अरुण, गाजियाबाद के ज्योति शरण वर्मा की दो बेटियां पूनम व मयूरी, संत कबीर नगर निवासी आदेश कुमार, विकास कालोनी भूरा घाट निवासी महेंद्र सिंह के पुत्र विवेक सिंह व सैनिक विहार पूना घाट निवासी उपेंद्र का पुत्र अंशु कुमार, बनारसी मिश्रा पुत्र हरिश्चंद्र निवासी सराय पोस्ट सरफाबाद, महराजगंज के थाना श्याम देवरिया के गांव महमदा निवासी राजेंद्र विश्वकर्मा का पुत्र अभिषेक विश्वकर्मा, प्रतापगढ़ के थाना पट्टी क्षेत्र के गांव मनभौना निवासी नरेंद्र कुमार पुत्र श्रीनाथ, सुल्तानपुर की विनीता पुरी कालोनी निवासी नितेश मिश्रा पुत्र सतीशचंद्र मिश्रा, संत कबीर नगर के मेदावर नगर निवासी अमरावती पत्नी राजू, अंबेडकर नगर के टोका थाने के छच्छापुर निवासी विवेक कुमार पुत्र मुरली मनोहर, सिद्धार्थ नगर निवासी साकेत खान पुत्र अखिला खान व बस्ती जनपद के डमरुहा चैराहा निवासी आदित्य सहाय पुत्र रामसहाय आदि शामिल हैं.

HIGHLIGHTS

  • यमुना एक्सप्रेस-वे पर बस टोल बूथ से भिड़ी.
  • चालक को झपकी आने से हुआ हादसा.
  • बस पलटने से 24 यात्री घायल हो गए.
bus accident mathura Wounded Yamuna Express Way
Advertisment
Advertisment