10 नवंबर की तड़के सुबह मेरठ के सरधना चर्च जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक निजी बस हादसे का शिकार हो गई. गभाना पर हाईवे टोल प्लाजा के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. इस हादसे में एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब बस अलीगढ़ के बन्ना देवी क्षेत्र से सरधना चर्च जा रही थी.
मेरठ जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस गड्ढे में पलटी
हादसा सुबह साढ़े तीन बजे के करीब हुआ, जब बस हाईवे टोल प्लाजा के पास पहुंची और अचानक अनियंत्रित हो गई. बस के पलटते ही श्रद्धालुओं के बीच चीख-पुकार मच गई. घटनास्थल पर जल्दी ही पुलिस और एंबुलेंस ने पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. अभिषेक, जो हादसे के समय बस में सवार थे, ने बताया कि बस में करीब 50 श्रद्धालु सवार थे और वे सभी सरधना चर्च जा रहे थे. अचानक हुए इस हादसे ने सभी को हिला दिया और स्थिति काफी डरावनी हो गई.
पुलिस और एंबुलेंस की तत्परता से घायलों का इलाज
घायलों को जल्दी से अस्पताल पहुंचाने के लिए टोल एंबुलेंस की मदद ली गई. पुलिस ने तत्परता से सभी घायलों को अलीगढ़ जिला अस्पताल और दीनदयाल अस्पताल भेजा. दो महिलाओं को दीनदयाल अस्पताल में इलाज दिया जा रहा है, जबकि बाकी सभी घायलों को जिला अस्पताल से उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.
घायलों में चर्च कंपाउंड के कई निवासी शामिल
हादसे में घायल होने वालों में अंकिता, जैसमिन डेविड, शिवानी, अंजलि, रोहिना, प्रियंका, सुनीता, सायना, गुडबिन, हर्षित, आशीष, संजी, नितिन, निओल, अभय सिंह, बबली, बंशू, प्रिया, और जोशपीन समेत अन्य श्रद्धालु शामिल हैं. ये सभी अलीगढ़ के चर्च कंपाउंड, बन्ना देवी क्षेत्र के निवासी हैं. हालांकि, अधिकांश श्रद्धालुओं को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन कुछ को गंभीर चोटें भी आई हैं.
बस के अनियंत्रित होने के कारणों की जांच जारी
इस हादसे के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि, प्रारंभिक जांच के मुताबिक, बस के अनियंत्रित होने के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है. संभावना जताई जा रही है कि ड्राइवर की लापरवाही या फिर सड़क पर गड्ढे और खराब मौसम इसके कारण हो सकते हैं. पुलिस ने बस के ड्राइवर से भी पूछताछ शुरू कर दी है.