Advertisment

CAA के विरोध में हिंसा करने वाले अब पहचान छिपाने के लिए बदल रहे हुलिया

जिन प्रदर्शनकारियों की तस्वीरें विभिन्न जिलों में पहचान के लिए चस्पा की गई हैं, वे कानून से बचने के लिए हुलिया बदल रहे हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
CAA के विरोध में हिंसा करने वाले अब पहचान छिपाने के लिए बदल रहे हुलिया

यूपी पुलिस से बचने के लिए उपद्रवी बदल रहे हुलिया.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के हिंसक विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही है, वहीं जिन प्रदर्शनकारियों की तस्वीरें विभिन्न जिलों में पहचान के लिए चस्पा की गई हैं, वे कानून से बचने के लिए हुलिया बदल रहे हैं. 'वांछित' लोगों की सूची में जिन युवाओं की तस्वीरें लगी हैं वे लखनऊ, कानपुर और मेरठ के स्थानीय सैलूनों पर दाढ़ी बनवा रहे हैं, बाल कटा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान की खैर नहीं, थल सेना के लिए मोदी सरकार ला रही घातक अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हम अब ऐसे लोगों को पकड़ने के लिए सादा कपड़ों पहने पुलिसकर्मियों को सैलूनों पर तैनात कर रहे हैं जो यह सोचते हैं कि दाढ़ी बनवाकर और बाल कटवाकर वे कानून से बच सकते हैं. हम सैलून मालिकों को भी पोस्टर दे रहे हैं और ऐसे तत्वों की पहचान के लिए उनकी सहायता ले रहे हैं. संदिग्धों की पहचान के लिए हम सैलून और आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रहे हैं.' एक सूत्र ने कहा, 'इन दिनों फोन करने पर घर पर ही सैलून सेवा मिल रही है. लोग दाढ़ी बनाने के लिए घर पर ट्रिमर का भी प्रयोग कर रहे हैं.'

यह भी पढ़ेंः CAA से हिंदू-मुसलमानों में खाई पैदा कर लाभ ले रही बीजेपी, शिवसेना के बदले सुर करी सोनिया गांधी की तारीफ

उसने कहा, 'मैं किसी भी पथराव या हिंसा में शामिल नहीं था. जब हिंसा शुरू हुई तो मैं सिर्फ यह देखने के लिए अपने घर से बाहर निकला कि क्या हो रहा है और अब मैं अपनी तस्वीर (फरार लोगों में) देख रहा हूं. मैंने दाढ़ी बनवा ली क्योंकि मैं जानता हूं कि पुलिस मेरा विश्वास नहीं करेगी.' जहां पुलिस हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में स्थित सैलूनों पर फोकस कर रही है, वहीं हुलिया बदलवाना चाह रहे प्रदर्शनकारी दूर स्थित सैलूनों का विकल्प देख रहे हैं. पोस्टरों में अपनी तस्वीर देखकर दाढ़ी बनवाने वाले एक युवक ने स्वीकार किया कि उसने अपनी दाढ़ी बनवाई है.'

HIGHLIGHTS

  • नागरिकता कानून के विरोध में हिंसा करने वालों के खिलाफ यूपी पुलिस सख्त.
  • फरारी के पोस्टर में फोटो आने के बाद हिंसा करने वाले बदल रहे अपना हुलिया.
  • पुलिस ले रही सैलून मालिकों की मदद. उन्हें भी दिए गए फरारी के पोस्टर.

Source : IANS

Police CAA Protest CAA Violence Absconding Cm Yogi Adithyanath
Advertisment
Advertisment
Advertisment