योगी और मोहन भागवत पर टिप्पणी करना पंजाबी सिंगर को पड़ा भारी, केस दर्ज

शशांक शेखर त्रिपाठी ने पंजाबी गायिका हार्ड कौर के खिलाफ वाराणसी कैंट थाने में शिकायत की थी.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
योगी और मोहन भागवत पर टिप्पणी करना पंजाबी सिंगर को पड़ा भारी, केस दर्ज

हार्ड कौर (फाइल फोटो)

Advertisment

पंजाबी गायिका हार्ड कौर के खिलाफ वाराणसी पुलिस ने केस दर्ज किया है. हार्ड कौर पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप लगे हैं. पुलिस ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता और वकील शशांक शेखर त्रिपाठी की शिकायत पर यह केस दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें- योगी कैबिनेट के इस फैसले से विश्वविद्यालयों में नहीं हो पाएगी 'राष्ट्रविरोधी' गतिविधि

शशांक शेखर त्रिपाठी ने पंजाबी गायिका हार्ड कौर के खिलाफ वाराणसी कैंट थाने में शिकायत की थी. त्रिपाठी ने आरोप लगाए कि हार्ड कौर के नाम से सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर बने एकाउंट पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के मुख्यंमत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफअभद्र और अपमानजनक टिप्पणी करते हुए पोस्ट किया गया.

यह भी पढ़ें- भारत में एक राष्ट्र-एक चुनाव जरूरी, बचेंगे पैसे, होगा विकास- केशव प्रसाद मौर्य

आरोप हैं कि पंजाबी सिंगर ने हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें 'रेपिस्ट' और आरएसएस चीफ मोहन भागवत को आतंकवादी बताया था. तहरीर के मुताबिक, इस पोस्ट से आम जनमानस की भावना को ठेस लगी है. शशांक की तहरीर पर कैन्ट पुलिस ने धारा 153 A, 124 A, 500, 505 और 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

यह वीडियो देखें- 

Yogi Adityanath Uttar Pradesh varanasi Mohan Bhagwat Punjab Singer Hard Kaur
Advertisment
Advertisment
Advertisment