केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने उत्तर प्रदेश में एक ही मामले में दो केस दर्ज किया है. केस कथित अवैध रेत खनन को लेकर दर्ज किया गया है. सीबीआई ने 12 लोकेशन और 8 जिलों में अभियान चलाया है. पहला केस उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के जिलाधिकारी के खिलाफ दर्ज किया गया है. उत्तर प्रदेश के खनन मंत्री समेत 6 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार में नौकरशाह हैं. दो लोग निजी क्षेत्र में नौकरशाह हैं. एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें - UP Board: सिस्टम की सुस्ती से 1022 स्कूलों की मान्यता अधर में लटकी
दूसरा केस उत्तर प्रदेश के देवरिया के जिलाधिकारी के खिलाफ दर्ज किया गया है. साथ ही प्रदेश के देवरिया के अतिरिक्त जिलाधिकारी समेत 8 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. जिसमें से 3 राज्य सरकार में नौकरशाह हैं. 4 निजी क्षेत्र में काम करने वाले लोग हैं. बांकी लोग अज्ञात सार्वजनिक और निजी क्षेत्र में काम करने वाले हैं.
यह भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश : नोएडा पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे 60 विदेशी नागरिक को हिरासत में लिया
HIGHLIGHTS
- सीबीआई ने रेत खनन को लेकर दर्ज किया केस
- दो जिलों के जिलाधिकारी के खिलाफ केस
- कुल 18 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज