हाथरस कांड: CBI ने गैंगरेप, SC/ST एक्ट के तहत दर्ज किया केस, चंद घंटों में FIR की कॉपी वेबसाइट से हटाई, जानें क्यों

हाथरस केस की जांच अब सीबीआई (CBI) कर रही है. सीबीआई ने इस हाथरस कांड में गैंगरेप, हत्या और हत्या के प्रयास के साथ-साथ एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज किया. इसके बाद वेबसाइट पर सीबीआई ने डाल दिया.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
Hathras Case SIT

हाथरस: CBI ने गैंगरेप का दर्ज किया केस, FIR की कॉपी वेबसाइट से हटाई( Photo Credit : न्यूज नेशन ब्यूरो )

Advertisment

हाथरस केस की जांच अब सीबीआई (CBI) कर रही है. सीबीआई ने इस हाथरस कांड में गैंगरेप, हत्या और हत्या के प्रयास के साथ-साथ एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज किया. इसके बाद वेबसाइट पर सीबीआई ने डाल दिया. लेकिन मामले की जांच शुरू करते ही सीबीआई ने अपनी वेबसाइट से FIR की कॉपी को हटा दिया है. 

सूत्रों ने कहा कि हाथरस मामले की प्राथमिकी में दर्ज पीड़िता के नाम को सफेद स्याही से छुपाया गया था लेकिन बेवजह के विवाद से बचने के लिए इसे सार्वजनिक मंच से हटाने का निर्णय लिया गया.   हालांकि, सीबीआई ने मीडिया को जारी अपने बयान को वेबसाइट से नहीं हटाया है. 

इसे भी पढ़ें: हाथरस के डीएम ने ली 'रात में पीड़िता के दाह संस्कार' के फैसले की पूरी जिम्मेदारी

 सीबीआई ने पुलिस अधिकारियों से हाथरस घटना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मांग लिए हैं. मामले की जांच शुरू करते ही सीबीआई ने अपनी वेबसाइट से FIR की कॉपी को हटा दिया है. 

सभवत: उच्चतम न्यायालय के उस आदेश का उल्लंघन होने का अहसास होने पर इसे हटाया गया, जिसमें बलात्कार और यौन उत्पीड़न के अपराधों में दर्ज प्राथमिकी को पुलिस के सार्वजनिक करने पर रोक है. 

न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर की अध्यक्षता वाली उच्चतम न्यायालय की पीठ ने दिसंबर 2018 में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को बलात्कार और यौन उत्पीड़न के पीड़ितों की पहचान किसी भी रूप में उजागर नहीं करने का निर्देश दिया था.

और पढ़ें: बिहार चुनाव: LJP के टिकट पर चुनाव लड़ने से खफा बीजेपी ने 9 नेताओं को पार्टी से बाहर का दिखाया रास्ता

उच्चतम न्यायालय ने कहा था कि पुलिस को बलात्कार और यौन उत्पीड़न के मामलों में दर्ज प्राथमिकी को सार्वजनिक नहीं करना चाहिए. उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक दलित युवती के साथ हुए कथित सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामले की जांच सीबीआई प्रदेश पुलिस से अपने हाथों में ले चुकी है. 

इधर, सीबीआई के प्रवक्ता ने बताया कि केस की जांच गाजियाबाद यूनिट करेगी, जिसमें स्पेशल टीम भी शामिल रहेगी. केस की इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर डीएसपी सीमा पाहूजा हैं.

Source : News Nation Bureau

cbi FIR Hathras Case hathras rape
Advertisment
Advertisment
Advertisment