उत्तर प्रदेश में शुरुआती रुझान बीजेपी के पक्ष में आते देख पार्टी कार्यकर्ताओं में जश्न शुरू हो गया है। परिणामों के रुझान आने सुबह 8 बजे शुरू हुए। बताते चलें कि 403 विधानसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में पहले 368 सीटों का रुझान सामने आ गया है। रुझान कमोबेश एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक ही है।
उत्तर प्रदेश की 368 से अधिक सीटों पर आए रुझान के मुताबिक बीजेपी बढ़त बनाए हुए है। यूपी में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए 251 सीटों पर आगे चल रही है वहीं बहुजन समाज पार्टी 32 सीटों पर चल रही है। समाजवादी पार्टी 61 सीटों पर आगे है। जबकि कांग्रेस 12 और अन्य भी 12 सीटों पर आगे हैं।
ये भी पढ़ें: कैग रिपोर्ट का दावा, दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने दिये झूठे विज्ञापन
समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन बीजेपी से पीछे चल रहे हैं। सपा जहां 51 सीटों पर आगे चल रही है वहीं कांग्रेस 7 सीटों पर आगे चल रही है। उत्तर प्रदेश में सपा और कांग्रेस गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है। सपा 403 में से 298 जबकि कांग्रेस 105 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
ये भी पढ़ें: होली पर मदर डेयरी ने दिया महंगाई का डोज, दूध की कीमत 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाई
Source : News Nation Bureau