Advertisment

यूपी में सेनिटाइजेशन से टूटी कोरोना की चेन

मुख्यमंत्री के निर्देश पर आंशिक कोरोना लॉकडाउन के दौरान प्रत्येक शनिवार व रविवार को प्रदेश भर में विशेष सेनिटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है.

author-image
Ritika Shree
New Update
sanitization

sanitization( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रत्येक शनिवार व रविवार को चलाए जा रहे विशेष सेनिटाइजेशन अभियान के जरिए अब तक सभी 18 मंडलों के 12016 वार्डो में सेनिटाइजेशन का काम कराया जा चुका है. खासकर, 26 हजार से अधिक कंटेनमेंट जोन में कई बार विशेष सफाई व सेनिटाइजेशन का अभियान चलाया जा चुका है. इनमें 1 लाख 87 हजार से अधिक परिवार निवास करते हैं. सरकार की इस पहल से गांवों में संक्रमण की रफ्तार धीरी पड़ी है. वहीं, 60 हजार से अधिक निगरानी समितियों कोरोना की रफ्तार कम करने में अहम रोल अदा कर रही हैं. मुख्यमंत्री के निर्देश पर आंशिक कोरोना लॉकडाउन के दौरान प्रत्येक शनिवार व रविवार को प्रदेश भर में विशेष सेनिटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है. राज्य सरकार से मिली जानकारी के अनुसार, अभियान के दौरान प्रदेश के 17 नगर निगमों के 1355 वार्ड और 651 नगर निकायों के 12016 वाडरें में सेनिटाइजेशन का काम किया जा चुका है.

खासकर, प्रदेश के 26913 कंटेनमेंट जोन में माउंटेड स्प्रे मशीनों से सेनिटाइजेशन का काम किया गया. इसी वजह से यूपी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से घट रही है. बीते 24 घंटे में यूपी में कोरोना के 8737 केस ही सामने आए हैं. यूपी में एक्टिव केस कम होकर करीब 1 लाख 36 हजार ही रह गए हैं, जबकि कोरोना टेस्ट की रफ्तार सरकार ने बढ़ा दी है. यूपी में एक दिन में 2 लाख 79 हजार से अधिक टेस्ट रोजाना किए जा रहे हैं. इसके अलावा अभियान में स्मॉगगन व हैंडहेल्ड मशीनों से एंटी-लार्वा का छिड़काव व सेनिटाइजेशन का काम किया गया. विभाग के अनुसार, प्रदेश के 26 हजार से अधिक कंटेनमेंट जोन में 50 हजार से अधिक कोरोना संक्रामित लोग हैं. इन इलाकों में रहने वाले लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए युद्ध स्तर पर सेनिटाइजेशन का काम शुरू किया गया है.

मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में शनिवार व रविवार को लॉकडाउन के दिन हर गली और मोहल्ले में विशेष सेनीटाइजेशन अभियान शुरू किया गया. इस दौरान कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों को जाकरूक किया जा रहा है. संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रदेश के 1,10,538 बाजारों, प्रमुख स्थलों, अस्पतालों व सरकारी व निजी संस्थानों को भी सेनीटाइज किया गया. कोरोना संक्रमण के साथ डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए 6295 वाडरें में एंटी लार्वा का छिड़काव भी कराया गया है. विशेष सेनिटाइजेशन अभियान के दौरान 2,65,426 किलोग्राम सोडियम हाइपोक्लोराइड, ब्लीचिंग पाउडर, चूना व मैलाथियान डस्ट का इस्तेमाल किया गया.

HIGHLIGHTS

  • 26 हजार से अधिक कंटेनमेंट जोन में कई बार विशेष सफाई व सेनिटाइजेशन का अभियान
  • सरकार की इस पहल से गांवों में संक्रमण की रफ्तार धीरी पड़ी है

Source : IANS

CM Yogi Up government covid19 second wave Sanitization Chain of corona
Advertisment
Advertisment