Advertisment

18 को गर्भगृह में प्रवेश.. 20-21 को दर्शन पर पाबंदी.. चंपत राय ने दिया प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी का पूरा ब्योरा

प्राण प्रतिष्ठा के दिन से चार दिन पूर्व यानि 18 जनवरी को रामलला को गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा. ये प्रतिमा 5 वर्ष के बालक का स्वरुप होगी, जिसका वजन करीब 120 से 200 किलो तक होगा. 

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
Ram_Mandir

Ram_Mandir( Photo Credit : social media)

Advertisment

अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का दिन करीब आ गया है... शासन-प्रशासन ने इसके लिए सारी तैयारियां कर ली है. मिली जानकारी के अनुसार, मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का समय ठीक 12 बजकर 20 बजे मिनट तय किया गया है. बता दें कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की विधी की शुरुआत कल से हो जाएगी, वहीं पूजन विधि भव्य कार्यक्रम के तय दिन से एक दिन पहले 21 जनवरी तक चलेगी. इस पूरे आयोजन को लेकर, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय अहम जानकारी दे रहे हैं...

उन्होंने बताया कि, प्राण प्रतिष्ठा के दिन से चार दिन पूर्व यानि 18 जनवरी को रामलला को गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा. ये प्रतिमा 5 वर्ष के बालक का स्वरुप होगी, जिसका वजन करीब 120 से 200 किलो तक होगा. 

सभी तैयारियां पूरी...

चंपत राय ने साथ ही बताया कि, 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 12 बजकर 20 मिनट से शुरू होकर, 1 बजे तक चलेगा. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. वहीं अन्य आयोजन के मद्देनजर अगली 20 और 21 को दर्शन पूरी तरह से बंद रहेंगे. 

मोदी रहेंगे मौजूद...

उन्होंने साथ ही बताया कि, प्रतिमा को अलग-अलग अधिवास कराया जाऐगा, जिसमें जलवास, अन्नवास, शायया वास और औसाधीवास् होगा. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल, नृत्य गोपाल दास, सभी ट्रस्टी भी मौजूद रहेंगे.

Source : News Nation Bureau

Ayodhya ram-mandir ram-mandir-news ram-mandir-inauguration
Advertisment
Advertisment