उत्तर प्रदेश में गरज और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कुछ स्थानों पर तीन जुलाई तक बारिश और आंधी तूफान जैसे हालत बने रहेंगे.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश में गरज और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना

फाइल फोटो

Advertisment

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तथा इसके आस-पास के क्षेत्रों में बारिश होने से तापमान जरूर कुछ लुढ़क गया है, लेकिन उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिल पाई है. लखनऊ का सोमवार को न्यूनतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें- योगी सरकार ने SC में शामिल कर 17 जातियों को धोखा दिया, मायावती ने बोला हमला

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कुछ स्थानों पर तीन जुलाई तक बारिश और आंधी तूफान जैसे हालत बने रहेंगे. सोमवार को बादलों की आवाजाही रहेगी. बिजली कड़कने और गरज के साथ तेज हवाएं चलने के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.

यह भी पढ़ें- स्कूल खुलने से ठीक पहले बेसिक शिक्षा विभाग में बंपर तबादले, देखें पूरी लिस्ट

सोमवार को अलीगढ़ का न्यूनतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस, प्रयागराज का 33 डिग्री, मथुरा 34 डिग्री और झांसी का 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रविवार को सुबह बारिश होने से मौसम थोड़ा राहत देने वाला जरूर हुआ था, लेकिन दोपहर होते-होते तेज धूप के कारण उमस से लोग बेचैन होने लगे. रविवार को बारिश के बाद अधिकतम तापमान में छह डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद यह 42 से 36 डिग्री तक पहुंच गया.

यह वीडियो देखें- 

Uttar Pradesh monsoon rainfall Barish rail in UP
Advertisment
Advertisment
Advertisment