उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भ्रष्टाचार को लेकर सख्त है. सरकारी तंत्र में नीचे बैठे कर्मचारियों से लेकर ऊपर बैठे अधिकारियों तक भ्रष्टाचार पनपा हुआ है. ऐसी स्थिति तो सबसे ज्यादा पुलिस महकमे है. इस महकमे में भ्रष्टतंत्र सबसे अधिक फला-फूला है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि चंदौली पुलिस की वसूली की एक सूची मीडिया के सामने आई है.
यह भी पढ़ें: CM योगी ने आपदा से हुई जनहानि पर जताया शोक, मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये देगी सरकार
उत्तर प्रदेश की चंदौली पुलिस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली की कथित वसूली की पूरी सूची को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है. जिसमें हरेक वसूली का चार्ज फिक्स किया हुआ है. जिसने इस लिस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, वो आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर बताए जा रहे हैं.
अमिताभ ठाकुर ने ट्विटर पर लिखा है, 'यह पुलिस कोतवाली मुगलसराय, चंदौली की वसूली लिस्ट बताई गई है. लिस्ट से टोटल प्रति माह 35.64 लाख+अवैध खनन, 12500/वाहन+पडवा कट्टा, 4000/वाहन (गांजा से 25 लाख सहित) हुआ. कई नाम व डिटेल्ड फैक्ट्स अंकित. गहन जांच जरूरी. कृपया तत्काल देखें.' इसमें ट्वीट में उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस और चंदौली पुलिस को टैग किया है.
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में बारिश संबंधी घटनाओं में सात लोगों की मौत, दिल्ली में बारिश की संभावना कम
इस लिस्ट को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अमिताभ ठाकुर ने जांच की मांग की है. हालांकि इस पर उत्तर प्रदेश पुलिस के ट्विटर हैंडल से चंदौली पुलिस को जांच करने के आदेश दिए गए हैं. इसके साथ ही न्यूज नेशन इस सूची की पुष्टि नहीं करता है.
Source :