लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के अंतिम चरण के मतदान से एक दिन पहले आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) लखनऊ (Lucknow) पहुंचे. शनिवार को वह चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर पहुंचे. हालांकि यहां उन्होंने अपने लखनऊ आने का कारण नहीं बताया.
एयरपोर्ट से वह सबसे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे. इसके बाद उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात की. मतगणना से कुछ दिन पहले की यह मुलाकात बेहद खास मानी जा रही है. माना जा रहा है कि यहां रिजल्ट आने के बाद की रणनीति बन सकती है. उत्तर प्रदेश में विपक्ष के दो दिग्गज नेताओं से मिलने से पहले आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मुलाकात की थी.
आम आदमी पार्टी ने इसे 'शिष्टाचार भेंट' बताया. इसके बाद चंद्रबाबू नायडू ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात की. अंतिम चरण का मतदान कल यानी रविवार 19 मई को होगा. इसके नतीजे 23 मई को आएंगे.
छह चरणों के चुनाव में 543 लोकसभा सीटों में से 484 सीटों पर मतदान हो गया है. 7वें चरण के मतदान में पंजाब और उत्तर प्रदेश की 13-13, बिहार और मध्य प्रदेश की 8-8, पश्चिम बंगाल की 9, हिमाचल प्रदेश की चार, झारखंड की तीन और चंडीगढ़ सीट पर वोट डाले जाएंगे. अंतिम चरण के चुनाव में कुल 918 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. करीब 10 करोड़ मतदाता 19 मई को इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला लेंगे.
इन विषय पर चुनाव कवरेज आपको मिल रही है (Topics Covered) -
general election 2019, lok sabha elections 2019, lok sabha election result date, elctions 2019 result dates, election results 2019, lok sabha chunav 2019, elections 2019, जनरल इलेक्शन 2019, लोक सभा इलेक्शन 2019, लोकसभा चुनाव रिजल्ट डेट, लोक सभा इलेक्शन 2019, लोक सभा चुनाव रिजल्ट तारीख Click Here
HIGHLIGHTS
- अखिलेश यादव से की थी मुलाकात
- चुनाव का रिजल्ट आने से पहले विपक्षी दलों की हो रही एकता
Source : News Nation Bureau