देशभर से लगातार ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बदमाश नए-नए तरीके से लोगों के साथ स्कैम कर रहे हैं. इन दिनों डिजिटल अरेस्ट और ऑनलाइन फ्रॉड के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच अब ठगी का एक और नया तरीका सामने आया है. ठगों ने ऑनलाइन शॉपिंग ऐप Amazon के जरिए कई लोगों को चूना लगा दिया.
Amazon के नाम पर ठगी
दरअसल, अमेजन का डिलीवरी बॉय बनकर ठग आपके घर तक पहुंच रहे हैं. ये लोग उन ग्राहक तक पहुंच रहे हैं, जिन्होंने अमेजन से कुछ ऑर्डर भी नहीं किया है. जब लोग पार्सल लेने से मना कर दे रहे हैं तो उन्हें यह कहकर पार्सल दे रहे हैं कि किसी तीसरे आदमी ने उनके लिए यह ऑर्डर भेजा है, लेकिन पार्सल के पैसे आपको ही देने होंगे.
यह भी पढ़ें- बृज बिहारी हत्याकांड में मुन्ना शुक्ला और मंटू तिवारी को उम्रकैद की सजा, कभी बिहार की राजनीति में था दबदबा
पीड़ित ने की शिकायत
हाल ही में एक ऐसा मामला यूपी के नोएडा से भी सामने आया है. नोएडा सेक्टर 82 में स्थित एक सोसाइटी में 30 सितंबर को एक पार्सल आया. डिलीवरी बॉय एक पार्सल लेकर किसी शख्स के घर पहुंच गया और कहा कि यह पार्सल आपका है, जिसकी कीमत 699 रुपये है. शख्स ने पार्सल के पैसे दे दिए और सामान ले लिया. जब पार्सल खोलकर देखा तो उसमें से 50 रुपये का सामान निकला.
बेंगलुरु से भी आया ऐसा मामला
ठगी के बाद जब शख्स ने अमेजन के कस्टमर केयर से इसके लिए संपर्क किया तो पता चला कि उसके साथ फर्जीवाड़ा हुआ है. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत यूपी साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर दर्ज कराई. एक ऐसा ही मामला कर्नाटक के बेंगलुरु से भी सामने आया था. जब एक महिला के पास फ्लिपकार्ट के नाम से ऑर्डर आया.
ऑनलाइन पार्सल से सावधान
महिला ने Iphone 15 ओपन बॉक्स डिलीवरी चुना था. वहीं, जब डिलीवरी बॉय पार्सल लेकर पहुंचा तो उसने पैकेट खोलने से मना कर दिया. महिला को डिलीवरी बॉय पर शक हुआ और उसने पार्सल नहीं लिया. जिसके बाद डिलीवरी बॉय वहां से चला गया. उसके जाने के बाद दूसरा डिलीवरी बॉय महिला का पार्सल लेकर पहुंचा और इस बार पैकेट पहले से छोटा था. इस बार डिलीवरी बॉय ने पैकेट खोलकर दिखाया, जिसमें आईफोन था. जिसके बाद महिला ने इसकी शिकायत की और लोगों को हो रहे फ्रॉड के बारे में बताया.