गूगल सर्च में उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने अपना दबदबा कायम किया है. 21 जून से 18 जुलाई तक के रुझानों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गूगल सर्च में सबसे आगे हैं. गूगल के सर्च इंजन में सबसे ज्यादा सीएम योगी से जुड़ी जानकारी के बारे में खोजा गया है. इस मामले में योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव, मायावती, ममता बनर्जी से लेकर प्रियंका गांधी को भी पीछे छोड़ दिया है.
यह भी पढ़ें- अमेरिका दौरे पर पाकिस्तान के PM इमरान खान, भाषण के दौरान बलूच के कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
गूगल सर्च से जुड़ी इस सूची में दूसरा स्थान हासिल करने के लिए उत्तर प्रदेश के दो पूर्व मुख्यमंत्री के बीच लंबी रेस चली. मगर जीत हासिल की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने. उनको गूगल सर्च ट्रेंड में दूसरा स्थान मिला है, जबकि बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती इस मामले में तीसरे स्थान पर रही हैं.
यह भी पढ़ें- अपने जन्मदिन को खास बनाने के लिए इस कारोबारी ने जेल से 17 कैदियों को करवाया रिहा
इसके बाद नंबर आता है वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का. ममता बनर्जी इस सूची में चौथे नंबर पर हैं. प्रमुख हस्तियों के गूगल सर्च ट्रेंड में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ज्यादा अच्छा नहीं कर पाई हैं. प्रियंका गांधी वाड्रा को इस मामले में 5वां स्थान हासिल हुआ है.
यह वीडियो देखें-