उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) लखनऊ (Lucknow) के लोकभवन में आज सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक होगी जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी. 3 दिन तक सीएम योगी अधिकारियों की कार्यशैली की जांच करेंगे. मैराथन बैठकों के लिए शासन के अधिकारियों के अलावा जिलों में तैनात राजस्व, कृषि, चिकित्सा, माध्यमिक और बेसिक शिक्षा, औद्योगिक विकास, समाज कल्याण और कानून-व्यवस्था से जुड़े अधिकारी तलब किए गए हैं. खराब परफॉर्मेंस वाले अधिकारियों पर गाज गिरना भी तय है.
यह भी पढ़ें- उप्र में थम नहीं रहे भाजपा नेताओं के विवादित बयान
12, 13 और 14 जून को सीएम योगी एक्शन में होंगे. योगी सरकार 40 लाख से ज्यादा बुजुर्गों को आज तोहफा दे सकती है. वृद्धावस्था पेंशन में 100 रुपये बढ़ाने के प्रस्ताव को आज मंजूरी मिल सकती है. 60 से 79 साल तक के बुजुर्ग की पेंशन 400 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये करने के प्रस्ताव को आज कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है. मुख्यमंत्री कार्यालय लोकभवन का नाम बदलकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर किए जाने के प्रस्ताव पर भी मुहर लग सकती है. रायबरेली एम्स के लिए चीनी मिल की दी गई जमीन पर बने पुराने भवन को ध्वस्त करने से संबंधित प्रस्ताव पर भी कैबिनेट बैठक में मुहर लग सकती है.
HIGHLIGHTS
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आज
- खराब परफॉर्मेंस वाले अधिकारियों पर गाज गिरना भी तय
- योगी सरकार 40 लाख से ज्यादा बुजुर्गों को आज तोहफा दे सकती है