एक नाबालिग बच्चे ने ऑनलाइन गेम खेलने के लिए अपने ही पिता को हजारों रुपये का चूना लगा दिया. ये हैरान करने वाला मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सामने आया है. बताया जा रहा है कि लखनऊ में कक्षा 4 का एक छात्र ऑनलाइन गेम खेलना चाहता था, इसके लिए उसने बिना बताए अपने पिता के बैंक खाते से हजारों रुपये उड़ा लिए. लेकिन जब इसका पूरा सच सामने आया तो पिता और पुलिसवाले दोनों ही सन्न रह गए.
यह भी पढ़ेंः लड़की का बुलैट चलाना गांववालों को नहीं आया रास, घर में घुसकर चलाई गोली
बेटे द्वारा चूना लगाए जाने से अनजान पिता ने साइबर सेल में मामले की शिकायत की थी. जिसके बाद साइबर सेल जांच शुरू की. साइबर क्राइम सेल ने जांच में पाया कि पीड़ित के खाते में से जो लेन देन हुआ वो उसके ही मोबाइल द्वारा पेटीएम अकाउंट से किया गया. यह जानकर पीड़ित और पुलिसवाले दोनों ही सकते में आ गए. लेकिन यहां तक की जांच में बच्चे पर किसी का शक नहीं हुआ. हालांकि जब पुलिसवालों को आगे का कोई रास्ता नजर नहीं आया तो उन्होंने बच्चे से पूछताछ की.
पुलिस के पूछने पर उस बच्चे ने सारा सच बता दिया. यह बच्चा कक्षा 4 का छात्र है. बताया जाता है कि वह ऑनलाइन गेम खेलता रहता है. ऑनलाइन गेम खेलने के लिए उसने ही एक तरीका निकाला और फिर अपनी अपने पिता के मोबाइल से चुपचाप पेटीएम अकाउंट खोल लिया. बच्चे ने पेटीएम वॉलेट से कुछ पैसे ट्रांसफर कर ऑनलाइन गेम की पेमेंट कर दी.
यह भी पढ़ेंः Noida का शिवांश, पीएम मोदी के साथ देखेगा चंद्रयान 2 की लांचिंग
इसी तरह से उस बच्चे ने कई बार पिता के पेटीएम वॉलेट से गेम खेलने के लिए पैसे ट्रांसफर किए. धीरे-धीरे वो बच्चा एक साल में करीब 35 हजार रुपये पिता के अकाउंट से निकाल चुका था. जब पिता ने बैंक स्टेटमेंट चैक की तो उन्हें लगा कि किसी ने उनके साथ ऑनलाइन साइबर फ्रॉड किया है. जांच के बाद पता चला कि उसका बेटा ही उसे चूना लगा रहा था. जिसके बाद मामले को सुझा-बुझाकर कर पुलिस ने बच्चे और पिता को घर भेज दिया.
Source : डालचंद