Advertisment

उन्नाव रेप पीड़िता के परिवार के खत के बाद CJI रंजन गोगोई ने तलब की रिपोर्ट

उन्नाव रेप पीड़िता के परिवार के खत के बाद CJI रंजन गोगोई ने मांगी रिपोर्ट

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
उन्नाव रेप पीड़िता के परिवार के खत के बाद CJI रंजन गोगोई ने तलब की रिपोर्ट

उन्नाव रेप मामले में cji ने रिपोर्ट तलब की है

Advertisment

उन्नाव रेप पीड़ित परिवार की ओर से चीफ जस्टिस को लिखे ख़त पर चीफ जस्टिस रंंजन गोगोई  ने सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री से रिपोर्ट तलब की है. रंजन गोगई ने पूछा है कि इस लेटर को उनके सामने पेश करने में देरी कैसे हुई. इसके अलावा चीफ जस्टिस ने सेकेट्ररी जनरल से भी हिंदी में लिखे इस ख़त को देखकर रिपोर्ट तैयार करने को कहा है. 12 जुलाई को चीफ जस्टिस को लिखे गए खत में रेप पीड़ित के परिवार ने बताया है कि कैसे आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के लोगों की ओर से उन्हें केस वापस लेने के लिए धमकाया जा रहा है.

वहीं दूसरी तरफ लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर के बाहर मंगलवार सुबह से धरने पर बैठे उन्नाव दुष्कर्म कांड की पीड़िता के परिजनों ने पीड़िता के चाचा महेश सिंह को एक दिन की पेरोल मिलने के बाद धरना समाप्त कर दिया है. महेश सिंह को रविवार को दुर्घटना में मारे गए अपने दो रिश्तेदारों का अंतिम संस्कार करने के लिए एक दिन की पेरोल दी गई है.

यह भी पढ़ें: प्रणव चैंपियन को जब BJP पार्टी से निकाल सकती है तो कुलदीप सेंगर को क्यों नहीं

पीड़िता के परिवार के लोग रायबरेली जेल में बंद चाचा महेश सिंह के खिलाफ दर्ज सभी मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर सुबह से धरने पर बैठे थे. पीड़ित परिवार की मांग थी कि जेल में बंद पीड़िता के चाचा को पैरोल दी जाए. साथ ही परिवार ने जल्द से जल्द आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर कार्रवाई करने की भी मांग रखी थी.

बता दें, किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के ट्रामा सेंटर में रविवार को रायबरेली में दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दुष्कर्म पीड़िता का इलाज चल रहा है. रायबरेली जेल में बंद पीड़िता के चाचा पर विधायक के भाई पर जानलेवा हमले के आरोप समेत तीन मामले दर्ज हैं. परिवार के लोग महेश सिंह के खिलाफ सभी मामले वापस लेने के साथ ही उनको तत्काल पैरोल पर रिहा करने की मांग को लेकर धरना पर बैठे थे.

यह भी पढ़ें: उन्नाव रेप कांड: पार्टी के समर्थन में उतरे BJP प्रदेश अध्यक्ष, कह डाली ये बात

उधर ट्रामा में भर्ती दुर्घटना में घायल दुष्कर्म पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है. पीड़िता के साथ ही दुर्घटना में घायल वकील महेंद्र प्रताप सिंह वेंटिलेटर पर हैं. ट्रामा सेंटर में रायबरेली पुलिस भी मौजूद है.

CJI Unnao Unnao rape case Unnao Rape Victim CJI Ranjan Gogoi Supereme Court
Advertisment
Advertisment
Advertisment