उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 7वें वेतनमान और जुलाई से दिसंबर 2016 तक महंगाई भत्ते के एरियर की दूसरे किश्त के भुगतान को मंजूरी दे दी है. सरकार के खजाने पर इससे 8,500 करोड़ रुपये का भार आएगा.
प्रदेश के करीब 27 लाख कर्मचारियों, शिक्षकों, शिक्षणेतर कर्मियों व पेंशनरों को इसका फायदा मिलेगा. भुगतान इस माह के अंत तक हो सकता है.
राज्य वेतन समिति की सिफारिश पर सरकार ने कर्मियों को वेतन का नकद भुगतान जनवरी 2017 से शुरू किया था. एक जनवरी से दिसंबर 2016 तक बकाया वेतन व जुलाई से दिसंबर तक महंगाई भत्ते का आधा एरियर वित्त वर्ष 2018-19 और बाकी 50 प्रतिशत 2019-20 में करने का फैसला हुआ था.
पहली किस्त का भुगतान किया जा चुका है. दूसरी किस्त के 50 फीसदी डीए का भुगतान GPF, PPF या एनएससी तथा बाकी 20 प्रतिशत आयकर कटौती के बाद नकद भुगतान करने की बनाई गई है. इस संबंध में वित्त विभाग जल्द ही शासनादेश जारी करेगा.
Source : News Nation Bureau