मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने नोएडावासियों को बड़ा तोहफा दिया है. सीएम योगी ने शनिवार को सेक्टर-39 में कोविड हॉस्पीटल का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री पहले सेक्टर 59 भी जाने वाले थे, लेकिन अब वे सभी अधिकारियों के साथ सेक्टर 39 में ही बैठक करेंगे और जिले में कोरोना महामारी के प्रबंधन की समीक्षा करेंगे. नोएडा में सेक्टर 39 में बने कोविड अस्पताल में कई अत्याधुनिक सुविधाएं हैं. इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल रूम इस अस्पताल की खासियत है, जो कोविड कंट्रोल वॉर रूम की तरह काम कर रहा है. इस कंट्रोल रूम के लिए परिसर, कॉल सेंटर भवन, कंप्यूटर सिस्टम, लैंडलाइन नंबर और मैनपावर के साथ सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं.
यह भी पढ़ेंः भारत में कोरोना के 61,537 नए मामले आए, मरीजों की संख्या 21 लाख के करीब पहुंची
नोएडा सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल की बिल्डिंग में 400 बिस्तरों का Covid-19 अस्पताल शनिवार से शुरू हो गया. शनिवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अस्पताल का शुभारंभ किया. कोविड अस्पताल में कोरोना के अलावा सिटी स्कैन व डायलिसिस यूनिट की भी सुविधा शुरू की गई है। इसके लिए लखनऊ, सीएमओ व सीएएस के स्तर से चिकित्सकों का गठन कर काम पर लगा दिया गया है. हालांकि फिलहाल यहां पर सिर्फ 167 बिस्तरों पर ही कोरोना का उपचार किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः UP में एक और अपहरण : मुरादाबाद में 5 साल के बच्चे को घर के सामने से किया अगवा
बताया जा रहा है कि जरूरत अनुसार बिस्तरों की संख्या में इजाफा होगा. अस्पताल में 400 बिस्तरों की व्यवस्था हो सकती है. यह अब तक का जिले में सबसे बड़ा आधुनिक कोविड अस्पताल है. यहां प्रथम तल पर आइसीयू व इमरजेंसी और पांचवें तल पर आइसोलेशन वार्ड बनाया गया. इसके अलावा द्वितीय तल पर डायलिसिस यूनिट व सिटी स्कैन की व्यवस्था की गई है.
यह होगी व्यवस्था
- तीन आइसीयू
- 28 बिस्तर
- एक इमरजेंसी
- 9 बिस्तर
- 2 वार्ड
- 65-65 बिस्तर
- डायलिसिस यूनिट
- सिटी स्कैन
- लैब
Source : News Nation Bureau