उत्तर प्रदेश में कोरोना से हालात दिनों दिन बिगड़ते जा रहे हैं. यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 37,238 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 199 लोगों ने दम तोड़ दिया है. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना है. सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार अपनी नाकामयाबियों को छिपाने के लिए दूसरों पर निराधार आरोप प्रत्यारोप लगाकर जनता का ध्यान भटकाना चाहती है. राजनीति का यह अभद्र और घटिया आचरण है. हम इसकी निंदा करते हैं.
उत्तर प्रदेश के सीएम ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि आज इनका एक और कारनामा उस समय भी देखने को मिला जब प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में चल रही उच्च स्तरीय बैठक, जिसमें देश के कई वरिष्ठ मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्रीगण भी मौजूद थे, उस बैठक की गोपनीयता को भंग कर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का प्रयास इन्होंने किया.
सीएम योगी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से निर्धन कल्याण को समर्पित 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' को मई व जून माह हेतु पुनः प्रारम्भ करने के लिये कोटिशः धन्यवाद. इस योजना के द्वारा भारत के 80 करोड़ लाभार्थी 5 किलो निःशुल्क खाद्यान्न से लाभान्वित होंगे. हार्दिक आभार प्रधानमंत्री...
यूपी की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को 5239 नए संक्रमित मिले. इसके साथ ही 19 लोगों ने दम तोड़ा. यहां पर एक्टिव केस अभी भी 54967 हैं. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के अनुसार, 34379 नए मामले सामने आने के साथ ही 16514 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 259810 हैं.
लखनऊ के बाद प्रयागराज में 2013 संक्रमित मिले हैं. यहां पर मौत का आंकड़ा काफी तेजी से बढ़ रहा है. प्रयागराज में 18 लोगों की मौत हो गई. वाराणसी में 1813 संक्रमित मिले जबकि दस लोगों का निधन हो गया. कानपुर में 18 लोगों की मौत हो गई, बीते 24 घंटे में यहां पर 1516 नए संक्रमित मिले हैं.
मेरठ में 1684, गोरखपुर में 1136 व गाजियाबाद में 1023 नए संक्रमित मिले हैं. गौतमबुद्धनगर में 24 घंटे में 11 लोगों की मौत हुई जबकि यहां पर नए संक्रमित 530 हैं. इनके अलावा मुरादाबाद में 870, बरेली में 865, झांसी में 823, मिजार्पुर में 777, चंदौली में 713, गाजीपुर में 657, जौनपुर में 598 तथा सुलतानपुर में 24 घंटे में 569 नए संक्रमित मिले हैं.
उन्होंने बताया कि एक दिन में कुल 1,96,889 सैम्पल की जांच की गई. प्रदेश में अब तक कुल 3,90,89,449 सैम्पल की जांच की गई, जिसमें पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 34,379 नए मामले आए हैं. प्रदेश में विगत 24 घंटों में 16,514 लोग तथा अब तक कुल 7,06,414 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. 2,05,000 लोग होम आइसोलेशन में हैं. सर्विलांस टीम के माध्यम से 2,21,854 क्षेत्रों में 5,57,464 टीम दिवस के माध्यम से 3,30,21,200 घरों के 15,96,53,764 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है.
Source : News Nation Bureau