Advertisment

'काम से ज्यादा कारनामों का है इतिहास'... CM योगी का विपक्ष पर कटाक्ष

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिर्जापुर की मझवां सीट पर 5 दिन में दूसरी बार जनसभा को संबोधित किया. चुनावी रैली के दौरान सीएम योगी ने सपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने काम नहीं, बल्कि कारनामे किए हैं.

author-image
Garima Sharma
New Update
Cm Yogi

'काम से ज्यादा कारनामों का है इतिहास'... CM योगी का विपक्ष पर कटाक्ष

Advertisment

उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल गरमा गया है. सभी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार कर रही हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिर्जापुर की मझवां सीट पर एक जनसभा को संबोधित किया. यह पांच दिनों में उनकी दूसरी रैली थी. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखा हमला बोला और राज्य में भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाया.  

सीएम योगी का सपा पर हमला

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जब सपा की सरकार थी, तब राज्य में सिर्फ माफिया और गुंडागर्दी का राज था. उन्होंने आरोप लगाया कि सपा सरकार के समय नौकरी निकलती थी तो चाचा-भतीजे की जोड़ी वसूली के लिए निकल पड़ती थी. पैसा लिया जाता, लेकिन नौकरी नहीं दी जाती. योगी ने इसे "माफिया राज" करार दिया. उन्होंने कहा, "अब उत्तर प्रदेश में ना कर्फ्यू है, ना दंगा. राज्य में शांति है और विकास कार्य तेज गति से हो रहे हैं. आज यूपी माफिया और गुंडों की पहचान से मुक्त हो चुका है."  

महिला सुरक्षा पर बड़ा बयान  

सीएम योगी ने अपनी सरकार की महिला सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने घोषणा की कि इस महीने के अंत तक पुलिस भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी, जिसमें 20,000 बेटियों की भर्ती होगी. योगी ने कहा, "चौराहे, शहर, या गांव में अगर कोई सपाई गुंडा बेटियों पर टेढ़ी नजर डालने की कोशिश करेगा, तो ये पुलिस में भर्ती हुई बेटियां उनकी 'डेंटिंग-पेंटिंग' करेंगी."  

बीजेपी प्रत्याशी के लिए मांगे वोट  

सीएम योगी ने मझवां से बीजेपी प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्या के लिए वोट मांगे और कहा कि बीजेपी ही राज्य के विकास की असली गारंटी है. उन्होंने कहा कि नए भारत में देश की सीमाएं सुरक्षित हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकसित भारत बनने की ओर अग्रसर है. योगी ने सपा को महिला सुरक्षा और युवाओं के रोजगार के लिए "संकट" बताया. 

20 नवंबर को होगा मतदान  

यूपी की 9 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा. इन सीटों में मझवां, फूलपुर, खैर, मीरापुर, सीसामऊ, कटेहरी, करहल, कुंदरकी और गाजियाबाद शामिल हैं. इन चुनावों के नतीजे 23 नवंबर को महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी परिणामों के साथ घोषित किए जाएंगे. यह उपचुनाव भाजपा, सपा और अन्य दलों के लिए न सिर्फ अपनी लोकप्रियता साबित करने का मंच है, बल्कि राज्य में राजनीतिक संतुलन पर भी असर डाल सकता है.  

CM Yogi Adityanath CM Yogi Adityanath government cm yogi adityanathan Akhilesh Yadav targeted CM Yogi Adityanath CM Yogi sarcasm on opposition
Advertisment
Advertisment
Advertisment