उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने राज्य से वीआईपी कल्चर खत्म करने की पहल की है. इसके तहत उन्होंने अपनी सुरक्षा में कटौती करने का फैसला किया है. बताया जा रहा है कि राज्यपाल और CM के इस फैसले के बाद गृह विभाग सभी मंत्री, विधायकों की सुरक्षा की समीक्षा करेगा. बताया जा रहा है कि जिनकी भी जरूरत से ज्यादा सुरक्षा होगी, उसके सुरक्षा घेरे में कटौती की जाएगी.
यह भी पढ़ें: देश में आर्थिक मंदी का खतरा, मोदी सरकार इसे गंभीरता से ले, मायावती ने दी सलाह
जानकारी के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनके सुरक्षा घेरे को रिव्यू करने के लिए कहा है और आदेश दिया है कि गैर जरूरी सुरक्षा को हटा दिया जाए.
यह भी पढ़ें: मोदी-शाह के साथ कुलदीप सेंगर की फोटो पर रार! प्रियंका गांधी बोलीं- रुख स्पष्ट करें बीजेपी नेता
इससे पहले खबर आई थी सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सुरक्षा में कटौती होगी. बताया जा रहा था अखिलेश यादव को मिली हुई Z+ (जेड प्लस) श्रेणी की सुरक्षा के तहत ब्लैक कैट कमांडों को हटाया जाएगा. वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी कई नेतोओं को दी गई सुरक्षा की समीक्षा की थी. इसके बाद मंत्री सुरेश राणा की केंद्रीय सुरक्षा हटा दी गई थी.