Advertisment

100 साल से अधिक पुराने पेड़ हेरिटेज वृक्ष घोषित किए जाएंगे: CM योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को यहां कहा कि 100 साल से अधिक आयु के पेड़ों को हेरिटेज वृक्ष घोषित किया जाएगा.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
100 साल से अधिक पुराने पेड़ हेरिटेज वृक्ष घोषित किए जाएंगे: CM योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

Advertisment

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को यहां कहा कि 100 साल से अधिक आयु के पेड़ों को हेरिटेज वृक्ष घोषित किया जाएगा. ऐसे पेड़ों को चिह्न्ति किया जा रहा है. योगी यहां वृक्ष कुम्भ के अवसर पर एक समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, "प्रदेश में सौ साल या उससे पुराने पेड़ों की गिनती कर उन्हें विरासत के रूप में संरक्षित किया जाए. इसके लिए वन विभाग एक स्मारिका प्रकाशित करें। ऐसे पेड़ों को हेरिटेज वृक्ष घोषित किया जाएगा."

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि "देशी आम के पेड़ अब नहीं काटे जाएंगे. वन है तो जल है. प्रयागराज के महत्व को बनाए रखने के लिए भी वन तैयार हों." उन्होंने कहा कि "प्रयागराज ने साबित किया है कि दुनिया के बड़े आयोजन कैसे हो सकते हैं, इसीलिए वृक्ष कुंभ के लिए प्रयागराज को चुना गया. कुंभ में आए 24 करोड़ श्रद्धालुओं के नाम पौधारोपण हो रहा है. 75 जनपदों में 24 करोड़ का लक्ष्य पूरा किया जाएगा."

शुक्रवार को प्रयागराज के परेड मैदान में 66 हजार से अधिक पौधों का लोगों में वितरण किया गया. यह अब तक सर्वाधिक पौधे बांटने का विश्व रिकार्ड है. इसके लिए कार्यक्रम स्थल पर मौजूद गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के प्रतिनिधि स्वप्निल डांगरेकर ने इसे दर्ज कर लिया है. इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इसका सार्टिफिकेट दिया.

हजारों की भीड़ के साथ ही उपमुख्य मंत्री केशव प्रसाद मौर्य, फूलपुर की सांसद केशरी देवी पटेल, इलाहाबाद संसदीय सीट की सांसद डॉक्टर रीता बहुगुणा जोशी, कौशांबी सांसद विनोद सोनकर, मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने इसका स्वागत किया.

Source : आईएएनएस

Uttar Pradesh Prayagraj Trees Cm Yogi Adithyanath
Advertisment
Advertisment
Advertisment