Advertisment

वनवासियों के साथ दीपावली मनाएंगे CM योगी आदित्यनाथ, विकास कार्यों का उपहार भेंट करेंगे

सीएम योगी आदित्यनाथ के आने की खुशी में वनटांगिया समुदाय के लोग बेकरार हैं. यहां पर पूरे गांवों में उत्सव का माहौल है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
yogi adityanath cm

yogi adityanath cm

Advertisment

सीएम योगी आदित्यनाथ की अगवानी को लेकर वनटांगिया समुदाय के लोग बेकरार हैं. यहां पर गांव में उत्सवी उल्लास का माहौल है. यहां पर सीएम योगी गुरुवार को वनवासियों के संग दीपावली मनाने वाले हैं. जिले की 74 ग्राम पंचायतों को 185 करोड़ रुपये के विकास कार्यो का तोहफा भेंट किया जाएगा. करीब सौल साल उपेक्षा का दंश झेलने वाले वनटांगिया गांव को काफी खास माना जाता है. इसकी वजह 2017 से ही सीएम योगी की ओर से इस गांव में दीपोत्सव मनाते रहे हैं. 

2009 से बतौर सांसद दीपावली मनाते रहे 

योगी आदित्यनाथ यहां वर्ष 2009 से बतौर सांसद दीपावली मनाते रहे हैं. सीएम बनने के बाद भी  उन्होंने खुद की ओर से शुरू की गई परंपरा में रुकावट नहीं आने दी है. बतौर सीएम वह गुरुवार   को लगातार आठवीं बार वनटांगियों के साथ दीपावली की खुशियां साझा करेंगे.

गौरतलब है कि योगी के कदम पड़ने के साथ ही वनटांगियों के कदम पड़ने के साथ ही वनटांगियों की बदहाली खुशहाली में बदल गई. बतौर सांसद उन्होंने लोकसभा में वनटांगिया अधिकारों के लिए लड़कर  2010 में अपने स्थान पर बने रहने का अधिकार पत्र दिलाया. 2017 में सीएम बने तो वनटांगिया गांवों को राजस्व ग्राम का दर्जा देकर उन्हें शासन प्रदत्त सभी सुविधाओं का हकदार बनाया. 

सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं

सीएम ने वनटांगिया गांवों को आवास, सड़क, बिजली, पानी, स्कूल, जैसे संसाधनों के संग यहां रहने वालों को जनहित की सभी योजनाओं से आच्छादित कर दिया है. वनटांगिया गांव में सीएम के आगमन को लेकर प्रशासन ने बुधवार तक सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. गांव के लोग उमंग-तरंग के संग स्वागत को तैयार हैं. 

जंगल तिकोनिया गुरुवार को नंबर तीन में वनटांगिया दीपोत्सव मनाने के संग ही सीएम योगी जिले की  74 ग्राम पंचायतों को 185 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का दीपावली तोहफा भी देंगे. इसके साथ ही साथ ही सीएम योगी प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) की ओर से 150.35 करोड़ रुपये की लगात से जंगल तिकोनिया नंबर तीन सहित 42 गांवों में उपलब्ध कराई गई पेयजल परियोजनाओं का लोकार्पण करने वाले हैं. 

Yogi Adityanath CM Yogi Adityanath Chief Minister Yogi Adityanath Chief Yogi Adityanath
Advertisment
Advertisment