CM Yogi Met Mohan Bhagwat: 13 नवंबर को यूपी में उपचुनाव होने वाला है, उससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ और संघ प्रमुख मोहन भागवत के बीच मुलाकत हुई. यह मुलाकात करीब 45 मिनट तक हुई. जानकारी की मानें तो सीएम योगी और आरएसएस प्रमुख ने आगामी चुनाव से लेकर महाकुंभ को लेकर भी चर्चा की. हालांकि इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.
सीएम योगी और मोहन भागवत में हुई मुलाकात
2024 लोकसभा चुनाव के बाद आरएसएस और बीजेपी के रिश्ते में खटास की खबरें सामने आई थी. वहीं, हरियाणा में लगातार तीसरी बार बहुमत से सरकार बनाने के बाद बीजेपी और आरएसएस के रिश्ते सही होते नजर आ रहे हैं. बता दें कि हरियाणा के विधानसभा चुनाव में भी आरएसएस और बीजेपी ने कंधे से कंधा मिलाकर लड़ा था, उसी तरह यूपी चुनाव में भी यही समीकरण बनाया जा रहा है.
बीजेपी और आरएसएस के रिश्ते में सुधार
2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन यूपी में काफी निराशाजनक रहा था. जिसकी वजह से उपचुनाव की सारी जिम्मेदारी सीएम योगी को दी गई है. सीएम योगी भी दिन रात चुनाव को लेकर तैयारी में जुटे हुए हैं. 2027 यूपी विधानसभा चुनाव से पहले 9 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में सीएम योगी को खुद को साबित करना होगा.
यह भी पढ़ें- Alert: दिवाली पर ट्रेन में नहीं ले जा पाएंगे ये चीजें, जारी हुई नई गाइडलाइन
सीएम योगी पर उपचुनाव की जिम्मेदारी
हरियाणा की तरह ही यूपी चुनाव में भी फॉर्मूला लागू करने की बात की जा रही है. यूपी में भी हिंदुत्व को लेकर चुनाव लड़ने की तैयारी की जा रही है. बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम योगी ने बटेंगे तो कटेंगे का नारा दिया था और उन्होंने स्टार प्रचारक के रूप में चुनावी रैलियों को संबोधित भी किया था. अब यूपी में भी इसी एजेंडों को अपनाने की तैयारी की जा रही है.
13 नवंबर को 9 सीटों पर मतदान
यूपी में 10 सीटों पर उपचुनाव होने वाला है, लेकिन फिलहाल चुनाव आयोग ने 10 में से 9 सीटों पर ही चुनाव की घोषणा की है. इन सीटों में गाजियाबाद, करहल, सीसामऊ, कटेहरी, फूलपुर, मझवां, खैर, कुंदरकी, मझवां और मीरापुर विधानसभा सीट शामिल है. वहीं, अयोध्या के मिल्कीपुर सीट पर अभी चुनाव के तारीख की घोषणा नहीं हुई है. 23 नवंबर को उपचुनाव के नतीजों की घोषणा कर दी जाएगी.