उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने सपा पर जमकर निशाना साधा. दरअसल, यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सीएम योगी कोई कमी नहीं रखना चाहते हैं. वह लगातार सभी विधासनभा सीट का दौरा कर रहे हैं, जहां उपचुनाव होने वाला है. अयोध्या पहुंचकर सीएम ने 1000 करोड़ रुपये की 83 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया.
अयोध्या को मिली 1000 करोड़ रुपये की सौगात
सीएम योगी तीन महीने के अंदर दूसरी बार अयोध्या वासियों को सौगात दे रहे हैं. इस दौरान मंच से सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि सपा सरकार में कार सेवकों पर गोलियां चली. इन्हें विवादित ढांचा ही प्यारा था. अगर इन लोगों का सारा सच बाहर आ जाए तो यह मुंह दिखाने लायक भी नहीं रहेंगे. समाजवादी पार्टी के भू-माफिया और गुंडों के कब्जे से हमारी सरकार ने 64 हजार हेक्टेयर लैंड को मुक्त कराया है.
यह भी पढ़ें- नवादा में आगजनी के पीछे यादवों का हाथ, ये क्या बोल गए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी
'जितने भी माफिया हैं, सभी सपा से जुड़े हैं'
सीएम योगी ने आगे बोलते हुए कहा कि जितने भी माफिया अपराध में लिप्त हैं, वह सपा वाले हैं. ये लोग आज साधु-संतों को माफिया कह रहे हैं. तीखा प्रहार करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जैसे कुत्ते की दुम सीधी नहीं हो सकती, वैसे ही सपा के गुंडे भी सीधे नहीं हो सकते. इन लोगों से लड़कर ही इन्हें सीधा किया जा सकता है.
अयोध्या में दीप जलने से सपा और पाकिस्तान को परेेशानी
सपा के शासनकाल की याद दिलाते हुए योगी ने कहा कि 2017 से पहले सपा के गुंडे गरीबों का भोजन ले जाते थे. प्रदेश में जितने भी माफिया हैं, सभी सपा से जुड़े हुए हैं. पहले माफिया की सरकार चलती थी. अयोध्या के दीपोत्सव पर बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि जब यहां दीप जलते हैं तो सपा के लोगों और पाकिस्तानियों को परेशानी होती है. इसके साथ ही मंच से सीएम योगी ने जय श्री राम के नारे भी लगाए.
मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव
सीएम योगी ने मिल्कीपुर में जनसभा को संबोधित किया. बता दें कि मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर सपा नेता के खाते में थी, लेकिन फैजाबाद सीट से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद अवेधश प्रसाद ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. सूत्रों की मानें तो विधानसभा चुनाव में इस सीट से अवधेश प्रसाद के बेटे को प्रत्याशी बनाया जा सकता है.