कोरोना महामारी में रोजगार सेवकों के लिए CM योगी बने संकट मोचक, 225.39 करोड़ का दिया उपहार

सीएम योगी ने 6000 प्रति महीने का भुगतान किया. डीबीटी से सीएम योगी ने रोजगार सेवकों के अकाउंट में सीधे 225.39 करोड़ का भुगतान किया.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
Yogi Cabinet Meeting Today : 218 नए फास्ट ट्रैक कोर्ट खोलने समेत इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

yogi adityanath( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कोरोना महामारी में रोजगार सेवकों के लिए सीएम योगी (Yogi Adityanath) संकट मोचक बने. बड़े मंगल पर 35,818 रोजगार सेवकों को एक क्लिक में 225.39 करोड़ का उपहार दिया. इसके साथ ही रोजगार सेवकों का मानदेय भी बढाया. पहले 3630 रुपये प्रतिमाह मिलता था. सीएम योगी ने 6000 प्रति महीने का भुगतान किया. डीबीटी (DBT) से सीएम योगी ने रोजगार सेवकों के अकाउंट में सीधे 225.39 करोड़ का भुगतान किया. रोजगार सेवकों के माध्यम से यूपी सरकार हर रोज देश में सबसे ज्यादा 22 लाख मनरेगा श्रमिकों को रोजगार दे रही है. सीएम योगी ने रोजगार सेवकों को मई के आखिर तक दिया प्रतिदिन 50 लाख मनरेगा श्रमिकों को रोजगार दिलाने का लक्ष्य रखा है. सीएम योगी ने रोजगार सेवकों से अपील की है कि बढ़ चढ़ कर जरूरतमंदों की सेवा करें. मनरेगा के जरिए जरूरतमंदों को पर्याप्त रोजगार मुहैया कराएं.

यह भी पढ़ें- नोएडा के एक अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही से मौत का मामला दर्ज, मानवता को किया था शर्मसार

कोरोना वायरस लगातार पैर पसारता जा रहा

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देशव्यापी लॉकडाउन लगा हुआ है. वहीं प्रदेश में कोरोना वायरस लगातार पैर पसारता जा रहा है. इसकी जद में अब प्रदेश के 74 जिले आ गए हैं. महज एक जिला ही बचा है, जहां कोरोना नहीं है. सोमवार को 109 नए मरीजों का पता चलने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,573 हो गई है. संक्रमण से मौतों का आंकड़ा 80 तक पहुंच गया है. राहत ही बात यह कि अब तक 1,798 लोग स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं. प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि देश में करोड़ों लोगों द्वारा आरोग्य सेतु एप डाउनलोड किया गया है. प्रदेश में भी करोड़ों लोग इस एप का प्रयोग कर खुद को सुरक्षित रखे हुए हैं.

यह भी पढ़ें- UP का 'आयुष कवच' एप दूसरों राज्यों में भी लोकप्रिय, 5 दिनों में ढाई लाख से ज्यादा लोग कर चुके डाउनलोड

आरोग्य सेतु एप की मदद से 2,058 अलर्ट पर कार्रवाई 

उन्होंने बताया कि अब तक आरोग्य सेतु एप की मदद से 2,058 अलर्ट पर कार्रवाई की गई है और 9 लोगों को कोरोना पॉजिटिव के रूप में चिन्हित किया गया. प्रसाद ने बताया कि कुल संक्रमित लोगों में 78़ 5 प्रतिशत पुरुष और 21.5 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं. 60 वर्ष से अधिक उम्र वर्ग में 8.1 प्रतिशत लोग संक्रमित हुए हैं. वहीं 40 से 60 उम्र वर्ग के 25.5 प्रतिशत, 20 से 40 उम्र वर्ग में 48.7 प्रतिशत और 20 वर्ष से कम 17.7 प्रतिशत लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं.

Yogi Adityanath corona-virus lockdown Account
Advertisment
Advertisment
Advertisment