उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राम राज्य को शासन की सबसे बेहतर व्यवस्था बताया। सीएम योगी ने साथ ही यह भी दावा किया कि राम राज्य में किसी भी वर्ग के साथ शोषण नहीं होता।
उन्होंने कहा कि हमने यूपी की शासन व्यवस्था के आदर्श के रूप में राम राज्य को अपनाया है।
उन्होंने कहा, ' हमने राम राज्य को शासन का सबसे अच्छे उदाहरण के रूप में क्यों अपनाया है... क्योंकि इसके तहत किसी भी तरह का कोई भेदभाव नहीं होता ... इस व्यवय्था के जरिए गरीबों, पिछड़ों और समाज में शोषित वर्गों को उनके अधिकारों से वंचित होने से बचाया जाता है। इसीलिए हमने इस व्यवस्था को आदर्श के रूप में अपनाया है।'
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ एनडीए की सहयोगी पार्टी अपना दल के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की 69 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
और पढ़ें: बारिश के आसार के बीच 3,499 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना
उन्होंने कहा,' जो लोग पीएम मोदी का नाम लेकर मुसलमानों को डराने की कोशिश करते थे, उन्हीं मुसलमानों के मुंह से यह सच भी हमने सुना है कि अगर वो कहीं पर भी सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं तो वो गुजरात हैं। सुशासन की सबसे पहली और इससे बड़ी निशानी नहीं हो सकती।'
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते हुए पीएम मोदी ने सरकार को देश के गांव, गरीब, महिलाओं और वंचितों समेत 125 करोड़ लोगों के हितों को समर्पित किया था।
उन्होंने कहा पीएम मोदी ने नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार ने पिछले चार साल में जो कार्य कर दिखाये हैं, वे बेमिसाल हैं।
और पढ़ें- बुराड़ी कांड: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट जारी, जोर-जबरदस्ती का कोई संकेत नहीं
Source : News Nation Bureau