UP: यति Narsinghanand के खिलाफ जारी प्रदर्शनों के बीच CM योगी का बड़ा बयान, प्रदर्शनकारियों को भी चेतावनी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी भी जाति, धर्म या संप्रदाय के देवी-देवताओं या महापुरुषों पर आपत्तिजनक टिप्पणी बर्दाश्त नहीं होगी. उन्होंने अराजकता के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Yogi File

CM Yogi (FIle)

Advertisment

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी जाति, मत-मजहब, किसी संप्रदाय के देवी-देवता, महापुरुषों और साधु-संतों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि लेकिन विरोध के नाम पर अराजकता भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बता दें, सीएम योगी का बयान ऐसे वक्त पर आया है, जब गाजियाबाद के डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के आपत्तिजनक बयान से माहौल गर्माया हुआ है.  

डासना मंदिर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात 

बता दें, शुक्रवार रात नरसिंहानंद के भड़काऊ बयान का एक वीडियो वायरल हो गया था. वीडियो सामने आने के बाद से गाजियाबाद से लेकर हैदराबाद सहित कई राज्यों में भीषण विरोध प्रदर्शन हुए. दावा किया जा रहा है कि करीब 10 हजार लोग डासना मंदिर के बाहर इकट्ठा हो गए थे. सभी लोग महंत नरसिंहानंद के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. मंदिर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है. 

यह खबर भी पढ़ें- साल भर में बर्बाद हुआ GAZA: हमास के हमले का खामियाजा भुगत रहा फलस्तीन, गाजा में 42000 तो इस्राइल में 1200 लोगों की मौत

सीएम योगी की अधिकारियों संग बैठक

सोमवार को सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने इस दैरान त्योहारी सीजन के दौरान, कानून व्यवस्था की समीक्षा की. बैठक में उन्होंने साफ किया कि हर मत और संप्रदाय की आस्था का सम्मान होना चाहिए. सीएम ने साफ किया किसी धर्म के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों को और न ही विरोध के नाम पर अराजकता को बर्दाश्त किया जाएगा. 

यह खबर भी पढ़ें-  अब क्या कह गए युवाचार्य अभयदास, लव जिहाद पर पर बोल दी ये बड़ी बात, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

तोड़फोड़, अराजकता और अगजनी करने वालों को कीमत चुकानी होगी. 

सीएम ने साफ किया कि विरोध के नाम पर अराजकता, तोड़फोड़ या फिर अगजनी को स्वीकार नहीं किया जाएगा. ऐसे करना का जो भी दुस्साहस करेगा, उसे इसकी कीमत चुकानी होगी. सीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सुनिश्चित किया जाए कि नवरात्रि और विजयदशमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हों. माहौल खराब करने वाले लोगों को चिन्हित करें और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें. 

यह खबर भी पढ़ें- हमास-हिजबुल्ला चीफ सहित साल भर में इस्राइल ने इतने कमांडरों को किया ढेर, सूची देखकर रह जाएंगे हैरान

Yogi Adityanath Dasna Mandir Dasna Mandir ghaziabad who is Yati Narsinghanand yati narsinhanand
Advertisment
Advertisment
Advertisment