उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. मुंबई में पकड़ाई फातिमा खान के पोस्ट को गोरखपुर के रहने वाले एक लड़के ने रिपोस्ट किया था. उत्तर प्रदेश पुलिस को एक संस्था ने इसकी जानकारी दी. घटना पर गोरखपुर पुलिस हरकत में आ गई. उन्होंने साइबर सेल की मदद से जांच शुरू कर दी है. आरोपी पिपराइच का रहवासी है, वह मुंबई में सिलाई का काम करता है.
यह है पूरा मामला
एक्स पर मुंबई की फातिमा ने सीएम योगी को हत्या की धमकी दी थी. पुलिस ने रविवार को फातिमा को हिरासत में लिया था. जांच में पता चला कि वह मानसिक बीमार है. फातिमा के पोस्ट को गोरखपुर के रियाजुल हक अंसारी नाम के युवक ने एक्स पर शेयर करते हुए धमकी लिखी थी. एक्स पर रियाजुल ने सैफ अंसारी के नाम से अकाउंट बनाया है.
वायस ऑफ हिंदूज नाम की संस्था ने की शिकायत
मामले में वायस ऑफ हिंदूज नाम की संस्था ने सैफ की पुलिस से शिकायत की थी. सैफ को संस्था ने आतंकवादी बताते हुए कहा था कि वह गोरखपुर का रहने वाला है. अधिकारियों से निर्देश मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई. पुलिस ने सैफ के अकाउंट को सबसे पहले ब्लॉक किया फिर जांच शुरू कर दी.
आरोपी जल्द गिरफ्तार होगा
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने मामले में बताया कि मामला उनकी जानकारी में हैं. साइबर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम धमकी देने वाले आरोपी की जानकारी जुटा रही है. लड़का गोरखपुर जिले के ही पिपराइच का रहने वाला है. वह मुंबई में सिलाई का काम करता है. जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा.