Advertisment

हमलावर को दबोचने वाले जवानों का सीएम योगी ने बढ़ाया हौंसला

गोरखनाथ मंदिर के मेन गेट पर रविवार शाम धारदार हथियार लेकन जबरन घुसने की कोशिश करने वाले आरोपी को दबोचने में अपनी जान की परवाह न करने वाले जवानों का हौसला बढ़ाने प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ सोमवार शाम खुद गोरखपुर आ गए.

author-image
Sunder Singh
New Update
gorakhpur

file photo( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

गोरखनाथ मंदिर के मेन गेट पर रविवार शाम धारदार हथियार लेकन जबरन घुसने की कोशिश करने वाले आरोपी को दबोचने में अपनी जान की परवाह न करने वाले जवानों का हौसला बढ़ाने प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ सोमवार शाम खुद गोरखपुर आ गए. उन्होंने हमलावर अहमद मुर्तजा अब्बासी को दबोचने के दौरान घायल और इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती पीएसी के दो जवानों गोपाल गौड़ और अनिल पासवान से उनके पास जाकर मुलाकात की. उनके साहस और पराक्रम की मुक्तकंठ से सराहना की. उन्होने कहा की ऐसे जवानों  की वजह से ही हमारी संस्कृति बची हुई है. मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि उनके इलाज की सारी जिम्मेदारी सरकार उठाएगी. पीएसी के इन आरक्षियों और नागरिक पुलिस के आरक्षी अनुराग राजपूत के लिए पांच लाख रुपये इनाम की घोषणा मुख्यमंत्री ने सोमवार दोपहर में ही कर दी थी.

यह भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल की टेंशन खत्म, 20 रुपए प्रति किमी में चलेगी गाड़ी

रविवार देर शाम हुई घटना के बाद से ही मुख्यमंत्री लगातार स्थिति की समीक्षा कर रहे थे. इसी क्रम में उन्होंने बडी वारदात को नाकाम करने में घायल हुए पीएसी के जवानों के समुचित इलाज का भी निर्देश दिया था. जवानों का उत्साह बढाने के लिए घटना के चौबीस घंटे के भीतर खुद उनके पास आ गए. गोरखपुर पहुंचते ही सीएम योगी सीधे मेडिकल कॉलेज में ट्रामा सेंटर में भर्ती जवानों गोपाल गौड़ और अनिल पासवान से मिलने गए. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद तीसरे जवान (नागरिक पुलिस के आरक्षी अनुराग राजपूत) को भी साहसी कार्य के लिए बधाई दी. 

उन्होंने घायल जवानों से घटनाक्रम की जानकारी ली. उनका कुशलछेम जाना, उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की और उनके शौर्य व साहस की जमकर तारीफ की. वहां मौजूद जवानों के परिजनों से भी सीएम योगी ने बातचीत की और आश्वस्त किया कि सरकार इलाज में कोई कमी नहीं आने देगी.

Source : News Nation Bureau

CM Yogi क्राइम न्यूज उत्तर प्रदेश न्यूज Gorakhnath Temple मुख्यमंत्री योगी CM Yogi encouraged the soldiers who caught the attacker
Advertisment
Advertisment
Advertisment