उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ कैबिनेट (Yogi Adityanath Cabinet Meeting) की बैठक में सोमवार को उत्तर प्रदेश के औद्योगिक शहर नोएडा और राजधानी लखनऊ में पुलिस कमिश्नर प्रणाली (Commissionerate System) लागू करने के प्रस्ताव पर मुहर लग गई है. राजधानी लखनऊ और नोएडा में क्राइम कंट्रोल के लिए योगी सरकार ने पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू कर दिया है. कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम योगी ने खुद इस फैसले की जानकारी थी. यह ऐसा मौका था जब पूरी कैबिनेट एक साथ प्रेस कान्फ्रेंस कर रही थी.
यह भी पढ़ें- पुलिस कमिश्नर की तैनाती के साथ ही हुए IPS के ट्रांसफर, देखें लिस्ट
सीएम योगी ने कहा कि पिछले 50 सालों में यह पुलिस रिफॉर्म का सबसे ऐतिहासिक फैसला है. उन्होंने कहा कि 'काफी लंबे समय से यूपी में कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए पुलिस आयुक्त (Police
Commissioner) की नियुक्ति की मांग हो रही थी. कैबिनेट ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ में और प्रदेश की आर्थिक राजधानी के रूप में विख्यात नोएडा में पुलिस आयुक्त प्रणाली (Police Commissioner
System) लागू करने का प्रस्ताव पास किया है. पुलिस सुधार के लिए समय-समय पर विशेषज्ञों के द्वारा जो प्रस्ताव दिए गए उन पर समयबद्ध ढंग से पूर्ववर्ती सरकारों ने कार्रवाई नहीं की. जिसके कारण न्यापालिका हमेशा सरकारों को कटघरे में खड़ा करती थी. उत्तर प्रदेश राज्य में सालों से पुलिस आयुक्त प्रणाली को लागू करने की जरूरत समझी जा रही थी. पुलिस एक्ट में भी 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले नगरीय क्षेत्रों में पुलिस आयुक्त की नियुक्ति करने का प्रवधान है. लेकिन राजनीतिक इच्छाशक्ति के कारण अब तक यह यूपी में लागू नहीं हुआ. लेकिन हमने एक ऐतिहासिक फैसला किया है.'
यह भी पढ़ें- योगी राज में नोएडा और लखनऊ में लागू हुआ Commissioner System, ऐसा हैं ढांचा
उन्होंने आगे कहा कि 'लखनऊ में 2011 की जनगणना के मुताबिक करीब 29 लाख लोग रहते हैं. जबकि नोएडा में 16 लाख से अधिक लोग रहते हैं. वर्तमान में गौतमबुद्धनगर में करीब 25 लाख लोग रहते हैं. लखनऊ सिटी में 38 थाने थे जिनमें 2 नए थाने जोड़े गए हैं. अब 40 थाने होने के बाद यहां पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू होगी. यहां ADG स्तर का अधिकारी पुलिस आयुक्त के रूप में तैनात किया जाएगा. उनके साथ IG रैंक के 2 ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर तैनात होंगे. जिनमें से एक लॉ एंड ऑर्डर और एक क्राइम देखेंगे. एसपी रैंक के 9 अधिकारी तैनात किए जाएंगे. कमिश्नर प्रणाली में पहली बार केवल महिला सुरक्षा के लिए एक महिला एसपी और ASP की तैनाती की जाएगी. इनका काम होगा कि महिला अपराधों पर अंकुश लगे, समय से विवेचना हो और न्यायपालिका में मामला समय से पहुंचे.'
यातायात को लेकर सीएम योगी ने कहा कि 'एसपी रैंक के एक अधिकारी और एएसपी रैंक के अधिकारी को यातायात की व्यवस्था बनाने के लिए तैनात किया जा रहा है. नोएडा में एक एडीजी रैंक के अधिकारी को कमिश्नर तैनात किया जाएगा. ज्वाइंट कमिश्नर के रूप में यहां दो डीआईजी रैंक के अधिकारी तैनात किए जाएंगे. पांच पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी तैनात होंगे. नोएडा में भी महिला अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए एक महिला अधिकारी की तैनाती होगी. नोएडा में भी यातायात के लिए एक अधिकारी विशेष तौर से तैनात होगा. इसके साथ ही कुछ नए थानों का गठन होगा. तात्कालिक तौर पर दो नए थाने बनाए जा रहे हैं.'
Source : News Nation Bureau