Guru Purnima 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गुरु पूर्णिमा के मौके पर गोरखपुर पहुंचे. जहां उन्होंने श्री गोरखनाथ मंदिर में विधि-विधान से पूजा पाठ और रुद्राभिषेक किया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने देवाधिदेव महादेव से सभी के लिए सुख-शांति, आरोग्यता और समृद्धि की कामना की. इस दौरान सीएम योगी ने विधिवत पूजन अर्चन कर नाथपंथ के गुरुजनों के प्रति श्रद्धा व्यक्त की. इसके साथ ही सीएम योगी ने सभी अनुष्ठानों को सम्पन्न कर अपने शिष्यों को भी आशीष दिया. इसके बाद सीएम योगी ने अपने शिष्यों को संबोधित किया.
ये भी पढ़ें: UP News: सपा विधायक हाजी नासिर कुरैशी की बढ़ी मुश्किलें, बेटे-बहू समेत 23 पर मुकदमा दर्ज, ये है पूरा मामला
सीएम योगी ने की गुरु गोरक्षनाथ की पूजा
मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने रविवार सुबह सबसे पहले गुरु गोरक्षनाथ की पूरे विधि विधान से पूजा की. इसके साथ ही उन्होंने नाथपंथ के सभी योगियों की समाधि स्थल और देवी देवताओं के मंदिर में विशेष पूजन अर्चना की. पूजा के आखिर में सीएम योगी सामूहिक आरती में शामिल हुए. उसके बाद गुरु पूजन और बाद में गोरक्षपीठाधीश्वर अपने शिष्यों के बीच पहुंचे. जहां उन्होंने सभी को बारी-बारी से तिलक लगाकर आशीर्वाद दिया.
ये भी पढ़ें: UP News: राज्य के कांवड़ मार्गों पर सरकार की विशेष निगाहें, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश
सीएम योगी ने जनता को दी शुभकामनाएं
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इससे पहले पावन दिन पर राज्य की जनता को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें सीएम योगी ने लिखा, "प्रदेश वासियों को 'गुरु पूर्णिमा' के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं! गुरु कृपा शिष्य की सभी प्रकार के विघ्नों से रक्षा करती है। शरणागत शिष्य के दैहिक, दैविक, भौतिक कष्टों को दूर कर उसे सद्गति प्रदान करती है. सभी गुरुजनों का सादर अभिनंदन एवं उन्हें नमन!"
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
समाज के लिए अनुकूल कर्म करें- सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने शिष्यों को संबोधित करते हुए कहा कि, ''हर कर्म जो समाज, राष्ट्र, धर्म के लिए अनुकूल होगा, वह व्यक्ति के लिए ही अनुकूल होगा. भारत की 'ऋषि परंपरा' जनता और राष्ट्र के कल्याण के लिए है. ऋषि परंपरा हमें कभी भी जाति, रंग में नहीं बांटती. यह हमें समाज और राष्ट्र के कल्याण के लिए कदम उठाने के लिए प्रेरित करती है. हमारे जीवन का हर पल सनातन धर्म और राष्ट्र के लिए समर्पित होना चाहिए.''
Source : News Nation Bureau