गोरखपुर में 16 करोड़ की सौगात से सीएम योगी करेंगे शक्ति उपासना का शुभारंभ

लोकार्पण समारोह सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे महंत अवेद्यनाथ महाराज स्टेडियम में होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्टेडियम परिसर में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

author-image
Mohit Sharma
New Update
CM Yogi Adityanath

CM Yogi Adityanath( Photo Credit : FILE PIC)

Advertisment

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शक्ति उपासना के पावन पर्व शारदीय नवरात्र का शुभारंभ गोरखपुर को 16 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देकर करेंगे। नवरात्र के पहले दिन सीएम जंगल कौड़िया के रसूलपुर चकिया में 10.16 करोड़ रुपये की लागत से बने महंत अवेद्यनाथ महाराज स्टेडियम और महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय में 5.80 करोड़ रुपये से निर्मित सभागार का लोकार्पण करेंगे। ग्रामीण क्षेत्र में अत्याधुनिक स्टेडियम की सुविधा से खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के लिए बड़ी सहूलियत मिलेगी। 

चार बार गोरखपुर के सांसद और पांच बार तत्कालीन मानीराम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रहे अपने गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के प्रिय क्षेत्र जंगल कौड़िया से सीएम योगी का भी गहरा लगाव है। पिछली नवरात्र में उन्होंने गुरु के नाम पर बने ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय का लोकार्पण किया था। इस बार भी नवरात्र में वह गुरु के पावन स्मरण को समर्पित इस क्षेत्र को स्टेडियम व सभागार के रूप में बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। 

महंत अवेद्यनाथ की स्मृति में बने स्टेडियम में 250 व्यक्तियों बैठने के लिए पवेलियन एवं 300 मीटर का 8 लेन का सिंथेटिक रनिंग ट्रैक तैयार किया गया है। इसके अलावा 15 गुणे 15 मीटर का कुश्ती ग्राउंड, चाहरदीवारी, पम्प हाउस एवं सड़क एवं जलनिकासी का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। जबकि महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय में 5.80 करोड़ की लागत से तैयार सभागार की क्षमता 462 व्यक्तियों के बैठने की है। सभागार में दो ग्रीन रूम, दो रिहर्सल रुम, वीवीआईपी रुम एक, कुश्ती, बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस हाल, पुरुष, महिला एवं दिव्यांग के लिए प्रसाधन की सुविधा है। लोकार्पण समारोह सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे महंत अवेद्यनाथ महाराज स्टेडियम में होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्टेडियम परिसर में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। मंच से वह विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन-टैबलेट वितरित करने के साथ ही दिव्यांगजन को भी योजनाओं से लाभान्वित करेंगे।

Source : Deepak Shrivastava

CM Yogi Adityanath सीएम योगी आदित्यनाथ Gorakhpur News Gorakhpur News in Hindi Latest Gorakhpur News शक्ति उपासना Shakti Upasana
Advertisment
Advertisment
Advertisment