Advertisment

सीएम योगी का बड़ा फैसला- सभी जिलों में सेक्टर प्रणाली लागू, DM-CMO होंगे जिम्मेदार

यूपी में कोरोना के लगाताप बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है. सीएम योगी ने प्रदेश के सभी जिलों में सेक्टर प्रणाली लागू करने का निर्देश दिया है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
yogi adithyanath

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

यूपी में कोरोना के लगाताप बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है. सीएम योगी ने प्रदेश के सभी जिलों में सेक्टर प्रणाली लागू करने का निर्देश दिया है. हर जिले में ऑक्सीजन और बेड के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात होंगे. सीएम योगी ने चेतावनी भी दी है कि इसका उल्लंघन करने पर डीएम और सीएमओ जिम्मेदार होंगे. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह दवा,ऑक्सीजन और बेड का इंतजाम करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर जिला मजिस्ट्रेट को आदेश दिया है कि कोरोना मरीजों के लिए भी सेक्टर मजिस्ट्रेट की प्रणाली लागू की जाए. हर सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र में देखता रहे कि अगर किसी मरीज को अस्पताल की आवश्यकता है तो उसे तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया जाए. 

यह भी पढ़ेंः जयपुर के एक हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी से 4 मरीजों की मौत

वैक्सीनेशन को लेकर तैयारी कर रही है सरकार 
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने कहा कि वैक्सीनेशन के अभियान को लेकर एक करोड़ से ज्यादा डोज का आदेश निर्गत किया गया है और प्रयास किया जा रहा है कि समय पर डोज उपलब्ध कराई जाएं. हाल में नवनीत सहगल ने ये भी बताया था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि कोई भी अस्पताल मरीज को वापस नहीं करेगा. अगर सरकारी अस्पताल में बेड नहीं है तो निजी अस्पताल में मरीज को भेजा जाएगा और पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी. 

यह भी पढे़ंः असम सहित पूर्वोत्तर में भूकंप का तगड़ा झटका, रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी गई तीव्रता

जारी है कोरोना का कहर
बाता दें कि, उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. बीते कई दिनों से राज्य में 30 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में भी यूपी में कोरोना के 32,993 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में एक्टिव केस की संख्या भी तीन लाख के पार चली गई है. उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि ''पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 32,993 नए मामले सामने आए हैं और 30,398 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3,06,458 है. कल प्रदेश में 1,84,144 सैंपल्स की जांच की गई.'' उन्होंने बताया कि ''अब तक उत्तर प्रदेश में कुल 4,01,41,354 सैंपल्स की जांच की गई है. 4 करोड़ से ज्यादा टेस्ट करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य बन गया है.''

Yogi Adityanath UP Corona Virus
Advertisment
Advertisment